Weather Report : अगले 2 से 7 घंटे तक Orange Alert, 80 किमी रफ्तार का चलेंगी हवा, Alert जारी

अगले दो-तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। एक जून के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है....

भोपाल

Updated: May 29, 2023 05:55:48 pm

भोपाल। प्रदेश में नौतपा के चौथे दिन भी सूरज के तेवर धीमे ही रहे। प्री मानसून में 15 से ज्यादा जिलों में तेज हवा चली। 10 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। सबसे ज्यादा गुना में 37 मिमी पानी गिरा। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सागर में भी अंधड़ ने तबाही मचाई। शहर में रात 1 बजे तेज हवा और धूलभरी आंधी चली। इसके बाद गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल होने से ब्लैक आउट हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। एक जून के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

Weather Report mp weather

इस बार लू का असर नहीं

मई में आमतौर पर प्रदेश में लू की स्थिति रहती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। 10 मई के बाद रतलाम में एक-दो दिन लू की स्थिति रही। एक दिन खरगोन और दो दिन खजुराहो में भी लू के हालात रहे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भोपाल, ग्वालियर, सागर और चंबल में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में भी मौसम बदला रहेगा।

श्योपुरकलां, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडोरी, आगर-मालवा और सिवनी में ओले गिरने की आशंका है। आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से सिस्टम और भी मजबूत हुआ है। इस कारण बारिश, ओले और आंधी का सिलसिला चल रहा है।

एक साथ कई सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है और उत्तरी पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान पर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ। तीन सिस्टम एक्टिव हैं। उज्जैन, सीहोर, रायसेन, गुना समेत कई जिलों में आंधी चली। कई जिलों में तेज बारिश हुई, तो कई जगह ओलावृष्टि भी हुई।

इसके अलावा एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से उत्तरी पूर्वी मप्र तक और एक अन्य द्रोणिका दक्षिण पूर्वी मप्र से तमिलनाडु तक जा रही है। वर्तमान में हवा का रुख भी पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। अरब सागर में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से अरब सागर से भी लगातार नमी भी आ रही है। सोमवार को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा,जिससे मौसम का मिजाज बदलेगा और कई हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

24 घंटे में कहां - कितनी बारिश

गुना 1.44 (बारिश इंच में)
छिंदवाड़ा 1.26
रीवा 1.15
सागर 0.61
रतलाम 0.59
उज्जैन 0.55
सतना 0.44
खजुराहो 0.23
नौगांव 0.23
सीधी 0.20
इंदौर 0.17
भोपाल 0.16
सिवनी 0.08
रायसेन 0.08
दमोह 0.03
मंडला 0.03

होम /भोपाल

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

ED ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी को भेजा समन, 3 अक्टूबर को होंगे पेशWorld Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, एस्टन एगर को बाहर कर लिया चौंकाने वाला फैसलालालू यादव की पार्टी से बेटा विधायक, फिर भी RJD से पंगा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते बाहुबली आनंद मोहनप्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का 98 साल में निधन, भारत को अनाज के मामले में ऐसे बनाया आत्मनिर्भरRail Roko Andolan: किसान यूनियन पंजाब-हरियाणा में आज से 3 दिन रोकेगी चक्का जाम, जानिए क्या हैं उनकी मांग?ISRO ने Chandrayaan 3 पर दिया बड़ा अपडेट, इस कारण अब भी मिल रहा डेटाठाकुर विवाद में कूदे तेज प्रताप, कहा- मैं बस एक ही ठाकुर को जानता हूं...सॉल्व हुई सालों पुरानी इस तस्वीर से जुड़ी मिस्ट्री, पता चल गया ऋषभ पंत के कंधे पर किसका है हाथ?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.