भोपाल

23 जुलाई को इन जिलों के रास्ते ‘कमबैक’ करेगा मानसून, अभी परेशान करेगी उमस

mp weather update: मध्य प्रदेश में मानसूनी सिस्टम की सुस्ती से फिलहाल तेज बारिश से राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग ने 23 जुलाई से पूर्वी जिलों में फिर से तेज बारिश (heavy rainfall) की संभावना जताई है। फिलहाल 3 दिन उमस पसीने छुड़ाने वाली है।

2 min read
Jul 21, 2025
mp weather update rain forecast 23 july heavy rainfall high humidity (फोटो सोर्स- Patrika.com)

mp weather update:मध्य प्रदेश में मानसून का असर फिलहाल धीमा हो गया है। प्रदेश में न तो कोई नया सिस्टम सक्रिय है और न ही फिलहाल कहीं भारी बारिश की संभावना है। रविवार को रीवा, ग्वालियर और जबलपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हुई, लेकिन तेज धूप और उमस (high humidity) ने दिन भर लोगों को बेहाल किया। छतरपुर, सतना और नरसिंहपुर सबसे ज़्यादा गर्म रहे।

ये भी पढ़ें

एमपी में धसक गई एक और पुलिया, गुणवत्ता की खुली पोल

बादल अभी नहीं बरसेंगे, उमस छुड़ाएगी पसीने

भोपाल में रविवार को तेज़ धूप खिली रही और मौसम पूरी तरह साफ़ रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे यानी 3 दिन तक कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। सक्रिय सिस्टम कमज़ोर पड़ गए हैं और 23 जुलाई के बाद ही बारिश के हालात बन सकते हैं।

आज यहां हो सकती है हलकी बारिश

मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना जिले में हलकी बारिश हो सकती है।

इन जिलों के रास्ते वापसी करेगा मानसून

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 23 जुलाई से पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में एक नया मानसूनी द्रोणिका और अवदाब सक्रिय हो सकता है, जिसके कारण भारी बारिश (heavy rainfall) की वापसी संभव है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूरे पूर्वी भागों को प्रभावित कर सकता है। शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज जैसे जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश की संभावनाएं बनेंगी।

कहां हुई बारिश, कितने मिमी दर्ज

पश्चिमी मध्य प्रदेश के मंदसौर ज़िले के धुंधरका में पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा 19 मिमी बारिश दर्ज की गई। परसवाड़ा (बालाघाट) में 16 मिमी, मलाजखंड (बालाघाट) में 14.4 मिमी, कायमपुर (मंदसौर) में 13 मिमी, सीतामऊ (मंदसौर) में 12.4 मिमी और सौसर (छिंदवाड़ा) में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें

एमपी में मिला नया ‘आईलैंड’, 138 करोड़ से बनेगा वर्ल्ड क्लास रिसोर्ट

Published on:
21 Jul 2025 08:09 am
Also Read
View All

अगली खबर