8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूतहा है यह जगह, रेखा के पति और माधवराव सिंधिया की हो चुकी है मौत

हम आपको ग्वालियर के ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां रेखा के पति समेत कई लोगों की मौत हो चुकी है । 

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Jun 05, 2016

ग्वालियर। हम आपको ग्वालियर की एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां रेखा के पति समेत कई लोगों की मौत हो चुकी है । ग्वालियर के गोले का मंदिर इलाके में 9 लाख वर्गफीट एरिया में फैली जमीन को अभिशप्त माना जाता है। यहां जो भी बिल्डिंग बनाने का काम शुरू करता है वो सुसाइड कर लेता है या किसी दूसरी वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है।

नीव रखते ही जुड़ते गए अभिशाप
बात 1985 की है। तब सऊदी अरब की मदद से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर एक हजार बिस्तर वाले अस्पताल का शिलान्यास हुआ। बाद में 1991 में श्री पैरंबुदूर में राजीव गांधी की हत्या हो गई। फिर इस प्रोजेक्ट को वहीँ रोकना पड़ा और फिर इसका काम शिलान्यास से आगे नहीं बढ़ सका।

mystery

रेखा के पति मुकेश अग्रवाल कर चुके हैं सुसाइड
एक्ट्रेस रेखा के पति मुकेश अग्रवाल तब हॉटलाइन और निकीताशा सरीखी ब्रांड्स के मालिक थे। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लिया। और इस पर काम कराने को सोचा। बाद में मुकेश अग्रवाल की अभिनेत्री रेखा से 1990 में शादी हो गई। शादी के अगले साल 1991 में मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया। एक बार फिर ये प्रोजेक्ट अधूरा रह गया।

mystery

माधवराव सिंधिया भी गंवा चुके है जान
इस घटना के बीतने के बाद कुछ सालों तक ये प्रोजेक्ट अधूरा पड़ा रहा लेकिन फिर बाद में तात्कालीन सांसद और केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया ने राजीव गांधी द्वारा शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लेकरे पूरा करने की कोशिश की। रेखा के दिवंगत पति मुकेश अग्रवाल के भाइयों ने इसकी जिम्मेदारी संभालने की बात स्वीकारी। एक बार फिर 1995 में इसका शिलान्यास किया गया। एक छोटी सी इमारत बनाई गई और इसमें हॉस्पिटल शुरू किया गया। बाद में 2001 में माधवराव सिंधिया की एक रहस्यमय विमान हादसे में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

image