23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में 400 करोड़ में बनेगी साढ़े पांच किमी की एलीवेटेड रोड

एमपी की राजधानी भोपाल में सफर अब और आरामदायक हो जाएगा। यहांबरकतउल्ला विवि से मिसरोद तक करोड़ों की नई रोड बनाई जा रही है। इस साल के अंत तक नर्मदापुरम एलीवेटेड रोड का निर्माण शुरु होगा जिससे 3 लाख लोगों को राहत मिलेगी।

2 min read
Google source verification
elev.png

नर्मदापुरम एलीवेटेड रोड का निर्माण होगा जिससे 3 लाख लोगों को राहत मिलेगी।

एमपी की राजधानी भोपाल में सफर अब और आरामदायक हो जाएगा। यहां
बरकतउल्ला विवि से मिसरोद तक करोड़ों की नई रोड बनाई जा रही है। इस साल के अंत तक नर्मदापुरम एलीवेटेड रोड का निर्माण शुरु होगा जिससे 3 लाख लोगों को राहत मिलेगी। बीआरटीएस पर साढ़े पांच किमी लंबाई की नई रोड बनेगी और इसके बन जाने के बाद 80 कॉलोनियों को लाभ होगा।

भोपाल में बीयू से मिसरोद तक एलीवेटेड रोड का काम इस साल आखिर तक शुरू हो जाएगा। इसके लिए केंद्र ने नेशनल हाइवे को काम आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही करीब 120 करोड़ रुपए की राशि भी मंजूर कर दी है। पीडब्ल्यूडी के गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक निर्माणाधीन ओवरब्रिज का काम पूरा होने के बाद इस रोड के लिए काम शुरू होगा।

करीब साढ़े पांच किमी लंबी एलीवेटेड रोड को बनाने में 400 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इससे 80 कॉलोनियों और सोसाइटी की करीब तीन लाख आबादी को जाम से राहत मिलेगी।

एलीवेटेड रोड के प्रस्ताव
बीआरटीएस पर बीयू से मिसरोद तक साढ़े पांच किमी की एलीवेटेड रोड गोविंदपुरा विधानसभा में है। इसके अतिरिक्त हुजूर विधानसभा के बैरागढ़ में भी एलीवेटेड रोड का प्रस्ताव है। यहां पूरे बैरागढ़ को पार कर सीधे आगे सीहोर नाका तक पहुंचा जा सकेगा। नरेला विधानसभा में प्रभात चौराहा व इससे आगे तक एलीवेटेड रोड का प्रस्ताव है।

रहवासी आरएस कुशवाहा बताते हैं कि नर्मदापुरम रोड पर जाम की समस्या सबसे ज्यादा हो गई है। इस सड़क पर आने में ही डर लगता है, पता नहीं कितनी देर में घर पहुंचेंगे। यहां जल्दी एलीवेटेड रोड बन जाए तो काफी राहत मिले। इधर गोविंदपुरा की विधायक कृष्णा गौर ने बताया कि नर्मदापुरम रोड पर एलीवेटेड लेन को लेकर प्रक्रियाएं अंतिम चरण में है। काम जल्द शुरू होगा।

ये होंगे फायदे
बीआरटीएस पर बीयू तक आधा हो जाएगा ट्रैफिक दबाव
वीर सावरकर सेतु से मिसरोद के बीच हर घंटे 12 हजार से 15 हजार वाहनों का दबाव हो जाता है। एलीवेटेड रोड से ये दबाव आधा हो जाएगा। आए दिन जाम की स्थिति से मिलेगी राहत
एलीवेटेड रोड का सीधा लाभ नर्मदापुरम रोड किनारे लगी 80 से अधिक कॉलोनियों के निवासियों को सीधे तौर पर मिलेगा। यहां की सवा लाख से अधिक आबादी को रोड पर लगने वाली अपनी कॉलोनी की एप्रोच तक पहुंचने अधिक जगह मिलेगी। बसों के लिए बनाई डेडिकेटेड लेन से मिक्सलेन में बनने वाली जाम की स्थिति में भी राहत मिलेगी।

रोड पर यहां लगता है जाम
श्रीराम कॉलोनी के सामने लगने वाला जाम
चिनार इनक्यूब का कट, आशिमा के सामने
दानिश चौराहा पर लगने वाला जाम
बागसेवनिया चौराहे पर लगने वाला जाम
नारायण नगर, विद्या नगर, बीयू