5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri Aarti: नवरात्रि पर मां दुर्गा को ऐसे करें प्रसन्न, पढ़े पूरी आरती

navratri aarti: शारदीय नवरात्रि 27 सितंबर 2019 से प्रारंभ हो गया है। जो 7 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान नवदुर्गा की आरती के लिये Maa durga aarti lyrics दी गयी है। jai ambe gauri aarti mp3 download कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
garba_songs_navratri_2019.jpg

भोपाल. navratri 2019 नवरात्रि पर्व 2019 भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा। सभी दिशाओं में नवदेवियों की प्रतिमा स्थापित कर navratri puja पूजा-अर्चना हो रही। शहरभर में भक्तमय माहौल है। मंदिरों, घरों में मां की आरती, देवीगीत चल रही।

नवरात्रि 2019 - यहां देखें नवरात्रि स्पेशल भजन और mp3 सॉन्ग करें डॉउनलोड

भक्तगण मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिये दैनिक नव देवी अम्बे मां की आरती maa durga aarti , पूजापाठ कर रहें। कई बार आरती नहीं याद होने से भक्त असहज महसूस करते हैं। ऐसे में अम्बे मां की आरती करने के लिये दुर्गा माता की ये है पूरी आरती -

jai ambe gauri - जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी
तुमको निशदिन ध्यावत, तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी, ॐ जय अम्बे गौरी

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी, तुमको निशदिन ध्यावत, तुमको निशदिन ध्यावत
हरि ब्रह्मा शिवरी, ॐ जय अम्बे गौरी

मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को, मैया टीको मृगमद को
उज्ज्वल से दो नैना, उज्ज्वल से दो नैना, चंद्रवदन नीको, ॐ जय अम्बे गौरी

कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै, मैया रक्ताम्बर राजै
रक्तपुष्प गल माला, रक्तपुष्प गल माला, कण्ठन पर साजै
ॐ जय अम्बे गौरी

केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्परधारी, मैया खड्ग खप्परधारी, सुर नर मुनि जन सेवत, सुर नर मुनि जन सेवत
तिनके दुखहारी, ॐ जय अम्बे गौरी

कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती, मैया नासाग्रे मोती, कोटिक चन्द्र दिवाकर
कोटिक चन्द्र दिवाकर, सम राजत ज्योति, ॐ जय अम्बे गौरी

शुम्भ-निशुम्भ बिदारे, महिषासुर घाती, मैया महिषासुर घाती, धूम्र विलोचन नैना
धूम्र विलोचन नैना, तुमको निशदिन ध्यावत, तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी, ॐ जय अम्बे गौरी

बोलिये दुर्गा मईया की जय, शेरोवाली मईया की जय, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो. हर-हर- महादेव