17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में नहीं बना, भोपाल में बना दिया राम मंदिर, देखें कहां…

#Navratri: कलाकारों का कमाल, इंटरनेट पर तस्वीर देखी और बना दिया भव्य राम मंदिर....।

2 min read
Google source verification

image

Manish Gite

Oct 15, 2015

Navratri: Became the Ram temple in Bhopal

Navratri: Became the Ram temple in Bhopal

(अयोध्या में बनने से पहले भोपाल में बना दिया श्रीराम मंदिर।)

भोपाल। अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने की घोषणा कई बार हो चुकी है, लेकिन अब तक मंदिर नहीं बना है, लेकिन भविष्य में मंदिर बना तो वह कैसा होगा, इसकी झलक इस बार नवरात्र में बिट्टन मार्केट में देखी जा सकेंगी। नवरात्र में यहां इस बार अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर की झांकी बनाई जा रही है। लगभग 45 लाख की लागत से तैयार ये शहर की सबसे महंगी झांकी है।


ब्रोशर देखा और तैयार हो गई झांकी

इस झांकी को भोपाल में निवासरत बंगाली कारीगर दीपक मंडल और कोलकाता से आए सहपाठी कारीगरों ने तैयार किया है। दीपक मंडल ने बताया कि इस झांकी को आकार देने में उन्हें लगभग ढाई माह का समय लगा। हालाकि यह मंदिर अभी अयोध्या में बना नहीं है, लेकिन इंटरनेट पर प्रस्तावित मंदिर का ब्रोशर है। इंटरनेट पर ब्रोशर देखकर इस झांकी को तैयार किया गया है। इसमें उनके साथ 40 से अधिक बंगाली कलाकारों ने सहयोग किया है। इस झांकी में 22 हजार बांस, 600 बल्ली, 14 हजार मीटर कपड़ा, 14 क्विंटल किल,228 किलो फेवीकॉल का इस्तेमाल हुआ है।


विजय मार्केट में पश्चिम बंगाल का लक्ष्मी मंदिर




विजय मार्केट बरखेड़ा में इस बार पश्चिम बंगाल का लक्ष्मी मंदिर बनाया गया है। साथ ही देश में प्रसिद्ध चंदन नगर पश्चिम बंगाल की एलईडी लाइटिंग की तर्ज पर यहां लाइटिंग भी लगाई गई है। इसके अलावा पहाड़ आदि बनाए गए हैं। यह झांकी 15 लाख रूपए में बनकर तैयार हुई है।


न्यू मार्केट में सलकपुर का मंदिर
न्यू मार्केट में इस बार मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध सलकनपुर का बीजासन देवी मंदिर की झांकी सजाई गई है। इस झांकी को कोलकाता के 40 कारीगरों ने तैयार किया है। इस झांकी की लागत लगभग दस लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें

image