9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुप्त नवरात्रि में करें ये टोटका, घर में टिकने लगेगा पैसा

गुप्त नवरात्रि में नीचे लिखा टोटका करने से पैसा आएगा भी और आपके पास टिकेगा भी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Apr 06, 2016

navratri 2016 date,navratri 2016 in hindi,navratri

navratri 2016 date,navratri 2016 in hindi,navratri totka,navratri kanya pooja vidhi in hindi,navratri kanya puja vidhi

अगर बहुत कमाने के बाद भी आपके पास पैसा नहीं टिकता है तो आप इन टोटकाओं का सहारा ले सकते हैं। गुप्त नवरात्रि में नीचे लिखा टोटका करने से आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी। कुछ इस प्रकार है ये टोटका

गुप्त नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह स्नान करिए और फिर साफ कपड़े में मोती शंख को रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बना दीजिये। इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का जप करिए-

श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:
- ध्यान रहे मंत्र का जप स्फटिक माला से ही करें।
- मंत्रोच्चार के दौरान एक-एक चावल इस शंख में डालते रहें।
- ये भी ध्यान रखना जरुरी है कि चावल टूटे हुए ना हो। यही प्रयोग लगातार ग्यारह दिनों तक करें।
- इस तरह रोज एक माला का जप करें।
- उन चावलों को एक सफेद रंग के कपड़े की थैली में रख के ग्यारह दिनों के बाद चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रखें।
- फिर आप खुद देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके धन-वैभव में बढ़ोतरी होने लगेगी। पैसा आएगा भी और आपके पास टिकेगा भी।