23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला आयोग पहुंची शिकायत.. गेट पर बंधा कुत्ता घर भी जाने नहीं देता

छोटी-छोटी बात पर पड़ोसन पीछे दौड़ा देती है कुत्ता... मेरे मेहमानों को भी नहीं आने देता कुत्ता!

2 min read
Google source verification
dog

महिला आयोग पहुंची शिकायत.. गेट पर बंधा कुत्ता घर भी जाने नहीं देता

भोपाल। मैडम, मेरी बाउंड्री और पड़ोसन की बाउंड्री एक ही है। दोनों का गेट भी उसी बाउंड्री से शुरू होता है। पड़ोसन बीते चार महीने से गेट पर अपना कुत्ता बांध देती है। चेन बड़ी होने के कारण कुत्ता मेरे गेट तक पहुंच जाता है। मेरे यहां जब कोई मेहमान आता है तो कुत्ता भौंकने लगता है। इसकी शिकायत जब मैंने पड़ोसी से की तो मेरे साथ झगड़ा करने लगे। मेरे पीछे अपना कुत्ता भी दौड़ा दिया। यह कहना था अरेरा कॉलोनी निवासी महिला की, जिसने मप्र राज्य महिला आयोग में शुक्रवार को शिकायती आवेदन दिया है।

दो साड़ी और चार कुर्तों में कर दिया छेद

महिला ने बताया कि छह महीने पहले उसका पड़ोसी के साथ गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पड़ोसन आए दिन कुत्ता गेट पर बांध देती है। इससे न केवल मेरे घर में आने वाले मेहमान प्रभावित होते हैं, बल्कि कई बार वह कुत्ता मुझे भी अपने घर के अंदर नहीं जाने देता। घर का गेट खोलने की कोशिश करने पर कुत्ते ने अपने पंजों के नाखून से मेरी दो साड़ी और चार कुर्ते में छेद कर दिया है।

गेट से गाड़ी अलग करने को लेकर झगड़ा

महिला ने बताया झगड़े से पहले पड़ोसन अपने कुत्ते को घर के अंदर या फिर आंगन के दूसरे कोने में बांधती थी। कुछ दिन पहले पड़ोस में कुछ मेहमान आए, जिनकी गाड़ी उसके गेट के सामने रखी थी जिसके कारण उसका गेट पूरी तरह नहीं खुल पा रहा था। इसके बाद वह पड़ोसन को गाड़ी अलग करने का कहने के लिए गई तो उसने इंकार कर दिया साथ ही फिर झगड़ा शुरू कर दिया।

इस तरह की शिकायत पहली बार आयोग पहुंची है। इसे जल्द संयुक्त बेंच के समक्ष रखा जाएगा। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद किसी ठोस निर्णय पर पहुंचा जाएगा।
-लता वानखेड़े, अध्यक्ष, महिला आयोग