
The situation of rural areas
रजवांस. एसएच 42 मालथौन-खिमलासा सड़क मार्ग पर जगह-जगह हालत बदतर हो चुकी है। अंडेला नदी पर बने पुल की रैलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां कई हादसे भी हो चुके हैं। ग्रामीणो ने बताया कि पुल पर रैलिंग क्षतिग्रस्त होने से बस व कार सहित कई वाहन नदी में गिर चुके हैं। मालथौन-खिमलासा मार्ग पर अंडेला नदी का पुल मोड़ पर बना हुआ है। यहां से निकलने वाले वाहनों को हमेशा खतरा बना रहता है। यहां संकेतक बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं। ग्रामीण देवेन्द्र ने बताया कि रैंलिग टूट जाने के बाद भी एमपीआरडीसी के जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे हादसे का भय बना रहता है। इसी तरह बेसरा और खिमलासा के बीच सड़क जर्जर हो चुकी है। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों का आरोप है कि जब टैक्स वसूला जा रहा है तो सड़कों की मरम्मत क्यों नहीं कराई जा रही है। जिससे वाहनों में टूटफूट व हादसों पर रोक सके।
रोजगार सहायक न होने से लोग परेशान
पटनाबुजुर्ग. विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पटना बुजुर्ग को इ-पंचायत का दर्जा है। इसके बाद भी रोजगार सहायक की नियुक्ति अधर में लटकी है। जिससे विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। रिक्त पद की पूर्ति के लिए 2016 में जनपद पंचायत रहली द्वारा रोजगार सहायक के चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। जिसमें निराकरण के बाद अनामिका आठिया का चयन प्रथम स्थान पर किया गया था। दावा-आपत्ति के बाद उक्त प्रकरण जिला पंचायत सागर पहुंचने के दो वर्ष बाद भी मामला लटका हुआ है। सरपंच गोविंद पटेल ने बताया कि रोजगार सहायक की नियुक्ति नहीं होने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जनपद पंचायत सीइओ राजेश पटैरिया ने बताया कि यह मामला जिला पंचायत में लंबित पड़ा है। अभी तक क्यों नहीं हुआ मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन इतनी जानकारी है।
अवैध शराब जब्त
बंडा. भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने भडऱाना के मंजा में एक वाहन से अवैध शराब का परिवहन करते हुए महेंद्र सिंह पिता पुट्टी सिंह निवासी ग्राम सहावन को पकड़ा गया है। जिनके पास से चार पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।
नहीं मिल रही एटीएम की सुविधा
गढ़ाकोटा. नगर की पच्चीस प्रतिशत से ज्यादा आबादी नदी पार रहती है। लेकिन इसके बाद भी वहां पर बैंक न ही एटीएम लगाए गए हैं। जिससे यहां के निवासियों को दो किमी दूर बैंकों तक जाने के लिए मजबूर हैं। पेलेपार निवासी राकेश सोनकर ने बताया कि एटीमएम न होने से परेशान होना पड़ता है। उन्होंने एसबीआई बैंक प्रबंधन से यहां एटीएम लगाने की मांग की है। पेंशन मिलने वाले वृद्ध लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। उन्हें करीब दो किमी दूर स्थित बैंक में पेंशन की राशि निकालने जाने पड रहा है। उनका कहना है यदि यहीं सुविधाएं मिल जाएं परेशान नहीं होना पड़ेगा।
विद्यार्थियों का सुयश
दलपतपुर.शासकीय हाई स्कूल में कक्षा10वीं की छात्रा लक्ष्मी पिता भगवानदास विश्वकर्मा ने ८८.४, आस्था पिता निरंजन जैन ८६.४, सृष्टि पिता बिहारी लाल राठौर ८५.५ प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
विद्यार्थियों को वितरित की साइकिल
साइकिल वितरण समारोह आयोजित
राहतगढ़. एक्सीलेंस स्कूल में 88 छात्रों को साइकिल वितरित की गई। साइकिल वितरण कार्यक्रम को प्राचार्य जेपी चंदेल ने संबोधित किया। इस मौके पर संजय जोशी, गोकुल प्रसाद साहू, सनातन तिवारी, राजेन्द्र नामदेव सहित विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद थे।
Published on:
19 May 2018 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
