27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में पासपोर्ट कार्यालय की नई बि​ल्डिंग तैयार, आवेदकों को मिलेंगी कई प्रकार की सुविधाएं

पासपोर्ट आवेदकों को देश विदेश यात्रा के नियम समझाने बना एक बड़ा ऑडीटोरियम

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Feb 14, 2024

passport_office.jpg

पासपोर्ट कार्यालय का भोपाल में नया भवन बनकर तैयार

पासपोर्ट बनवाने के बाद देश और विदेश की यात्रा के दौरान विदेश मंत्रालय के नियम एवं दूसरे देश के नियमों में उलझ कर आप परेशान नहीं हो इसलिए अब रीजनल पासपोर्ट कार्यालय आपकी पूरी काउंसलिंग करेगा। भारत सरकार विदेश मंत्रालय की विदेश नीति के अंतर्गत आपको किस प्रकार अपनी यात्रा की प्लानिंग करनी है एवं किन दस्तावेजों को साथ में रखना जरूरी है, यह सभी जानकारियां पासपोर्ट कार्यालय में काउंसलिंग के दौरान बताई जाएंगी। अरेरा हिल्स स्थित नए पासपोर्ट कार्यालय में आवेदकों की इस प्रकार काउंसलिंग की जा रही है ताकि उन्हें डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल फ्लाइट अटेंडेंट्स के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए। यहां प्रतिदिन औसत तीन हजार नए पासपोर्ट आवेदन पहुंच रहे हैं।

यह होंगी सुविधाएं

रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (आरपीओ) शीतांशु चौरसिया ने बताया कि बिल्डिंग में कई तरह की सुविधाएं यहां आने वाले आवेदकों को मिलेंगी। जहां एक तरफ आर्ट एग्जीबिशन हॉल बनाया गया है, वहीं दूसरी तरफ विदेश नीतियों को समझने के लिए एक 1900 कैपेसिटी वाला ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। वहीं डिसेबल फ्रेंडली इस बिल्डिंग में कई तरह की सुविधाएं होंगी। हमने इस बिल्डिंग को डिसेबल्स को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है।

ऑडिटोरियम में पॉलिसी काउंसिलिंग

आरपीओ ने बताया कि यहां 1900 कैपेसिटी वाला ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हम लोगों को समझा एवं बता सकें कि विदेश नीतियां क्या होती हैं, विदेश मंत्रालय के काम क्या-क्या होते हैं, भारत द्वारा विदेशों में ऑपरेशंस किस तरह किए जाते हैं। इसमें कॉलेज स्टूडेंट्स के मीडिया आदि सभी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यहां हम एक स्पेशल चाइल्ड केयर रूम की फैसिलिटी दी गई है। वहीं एक लाइब्रेरी भी है, जिसमें कई तरह की हिंदी एवं अंग्रेजी की पुस्तकें मिलेंगी।