scriptअनलॉक की नई गाइडलाइन : शॉपिंग मॉल, जिम, रेस्टोरेंट और खेल स्टेडियम खुलेंगे, शादियों में 50 लोगों की अनुमित | new guideline released for unlocking gyms restaurants hotels will open | Patrika News
भोपाल

अनलॉक की नई गाइडलाइन : शॉपिंग मॉल, जिम, रेस्टोरेंट और खेल स्टेडियम खुलेंगे, शादियों में 50 लोगों की अनुमित

मध्यप्रदेश में 30 जून तक के लिए अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी की…स्विमिंग पूल और सिनेमाघर अभी नहीं खुलेंगे…

भोपालJun 15, 2021 / 09:27 pm

Shailendra Sharma

jaipur

unlock

भोपाल. कोरोना के घटते संक्रमण के साथ ही अब मध्यप्रदेश अनलॉक होता जा रहा है। बुधवार से मध्यप्रदेश और भी ज्यादा अनलॉक होगा। मंगलवार शाम को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है जिसमें शॉपिंग मॉल के साथ जिम, रेस्टोरेंट, क्लब, फिटनेस सेंटर और खेल स्टेडियम को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। फिलहाल सिनेमाघर और स्वीमिंग पूल बंद ही रहेंगे। इसके साथ ही शादियों में भी दोनों पक्षों से मिलाकर 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति सरकार की ओर से दी गई है।

ये भी पढ़ें- weather news : मुंबई से बदली हवाओं की दिशा, पश्चिमी मध्यप्रदेश को करना पड़ेगा बारिश का इंतजार

photo_2021-06-15_21-00-27.jpg

जानिए नई गाइडलाइन जारी होने के बाद क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद…

– शॉपिंग मॉल खुलेंगे।
– जिम, फिटनेस सेंटर, क्लब को 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
– होटल-रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ ग्राहकों को बैठा सकते हैं, रात्रि 10:00 बजे तक होटल-रेस्टोरेंट्स खुले रहेंगे।
– निजी दफ्तर पूरी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगें।
– धार्मिक स्थल खुल सकेंगे लेकिन एक समय पर 6 लोग ही रहेंगे मौजूद।
– सिनेमा घर, स्वीमिंग को अभी खोलने की अनुमति नहीं।
– स्कूल-कोचिंग बंद रहेंगे केवल ऑनलाइन क्लास चलेगी।
– विवाह आयोजन में दोनों पक्षों से मिलाकर 50 लोग शामिल हो सकेंगे, शादी में शामिल होने वाले लोगों की सूची जिला प्रशासन को देनी होगी।
– अंतिम संस्कार में 10 लोग शामिल हो सकेंगे।
– पूरे प्रदेश में रात्रि रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
– हर रविवार का लॉक डाउन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- 30 मिनिट में दो चेन स्नेचिंग, सुराग देने वालों को मिलेगा 20 हजार रुपए का इनाम

photo_2021-06-15_20-55-19.jpg

30 जून के बाद फिर होगा रिव्यू
राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के बाद जिला क्राइसिस कमेटियां अपने अनुसार छूट को लेकर आदेश जारी करेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में बुधवार से जिलेवार भी गाइड लाइन जारी होगी। यह गाइड लाइन 30 जून तक के लिए है। उसके बाद रिव्यू कर नए सिरे से 1 जुलाई की स्थिति में नई गाइड लाइन जारी की जाएगी।

देखें वीडियो- सिस्टम से लाचार ग्रामीणों का दर्द बयां करती तस्वीर

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x81ysx1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो