
भोपाल में बनेगा नया टेक्सटाइल और फार्मा हब (Photo Source- Patrika)
Textile And Pharma Hub : मध्य प्रदेश सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की पहल करते हुए राजधानी भोपाल के अंतर्गत आने वाले अचारपुरा इलाके में टेक्सटाइल और फार्मा हब विकसित करने जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत 31.21 हेक्टेयर भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा, जिसका भूमिपूजन जल्द ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन 406 करोड़ के निवेश से स्थापित होने वाली पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे।
इस औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने का उद्देश्य निवेश को प्रोत्साहित करना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाना है। वहीं, अब अचारपुरा को मध्य प्रदेश के ही धार जिले के पीथमपुर और रायसेन जिले के मंडीदीप की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है। भविष्य में यहां 800 करोड़ रुपए तक के निवेश की संभावना है, जिससे 1000 से अधिक युवाओं तो रोजगार मिलने की संभावना है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में महालक्ष्मी दाल उद्योग, जियो फिल्टेक, प्रवाह एंटरप्राइजेज, योगी इंडस्ट्रीज, अजमेरा इंडस्ट्रीज, सामवी एंटरप्राइजेज और बैग क्रिएशन इंडिया को औद्योगिक भूखंडों के आवंटन पत्र भी सौंपे जाएंगे। ये इकाइयां मिलकर 17.5 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेंगी और 186 से अधिक लोगों को रोजगार देंगी।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री के गोकलदास एक्सपोर्ट्स की गारमेंट यूनिट के भ्रमण से होगी, जहां लगभग 2500 महिलाएं कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री उनसे संवाद करेंगे और उत्पादन प्रक्रिया का निरीक्षण भी करेंगे।
उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह इस अवसर पर राज्य में निवेशकों के लिए बनाई गई सुविधाओं जैसे प्लग एंड प्ले मॉडल, त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया और लॉजिस्टिक्स पर जानकारी साझा करेंगे। साथ ही, मौजूद उद्यमी अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे। टेक्सटाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की 5 बड़ी इकाइयां इस दिन भूमिपूजन के माध्यम से नई शुरुआत करेंगी। ये सभी इकाइयां 12.88 हेक्टेयर भूमि में स्थापित होंगी और कुल 1500 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
-इंडो एकॉर्ड अप्पैरल्स: 125 करोड़ निवेश करेगी, जबकि कंपनी 500 लोगों को नौकरी देगी।
-एसेड्स प्राइवेट लिमिटेड: 106 करोड़ निवेश करेगी, जबकि कंपनी 100 लोगों को नौकरी देगी।
-सिनाई हेल्थकेयर: 100 करोड़ निवेश करेगी, जबकि कंपनी 200 लोगों को नौकरी देगी।
-समर्थ एग्रीटेक: 50 करोड़ निवेश करेगी, जबकि कंपनी 200 लोगों को नौकरी देगी।
-गोकलदास एक्सपोर्ट्स: 25 करोड़ निवेश करेगी, जबकि कंपनी 500 लोगों को नौकरी देगी।
Published on:
24 Jul 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
