
Health Alert: हीमोग्लोबिन कम होना खतरनाक है, लेकिन ज्यादा होना भी कम घातक नहीं। 15 से जितना ज्यादा हीमोग्लोबिन होगा, खून का थक्का जमने की आशंका उतनी ही ज्यादा होगी। इससे हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। इसकी वजह जन्मजात रोग या लंबे समय तक धूम्रपान करना है।
ऐसे में खून निकालकर हीमोग्लोबिन कम करना पड़ता है। यह बातें मुंबई से आए इंटेंसिविस्ट डॉ. खुस्रव भजन ने कहीं। वे हृदय व मधुमेह रोगों पर 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन में व्याख्यान दे रहे थे। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुए कार्यक्रम में करीब 300 हृदय व मधुमेह विशेषज्ञ शामिल हुए।
जल्दी आगे बढ़ने की चाह में सेहत पीछे छूट गई। इससे जीवनशैली से जुड़े रोग मधुमेह, मोटापा, बीपी और हार्ट अटैक तेजी से बढ़ रहे हैं। एक अक्षर ‘एस’ के कारण भारत में लोगों को अन्य देश की तुलना 10 साल पहले हार्ट अटैक आता है। एस का अर्थ सैचुरेटेड फैट, शुगर, स्मोकिंग, स्ट्रेस और स्लीप है।
जल्दी आगे बढऩे की चाह में सेहत पीछे छूट गई। इससे जीवनशैली से जुड़े रोग मधुमेह, मोटापा, बीपी और हार्ट अटैक तेजी से बढ़ रहे हैं। एक अक्षर 'एस' के कारण भारत में लोगों को अन्य देश की तुलना 10 साल पहले हार्ट अटैक आता है। एस का अर्थ सैचुरेटेड फैट, शुगर, स्मोकिंग, स्ट्रेस और स्लीप है।
आजकल ऑफिस-घर, गाडिय़ों में एसी हैं। लोग सूरज की रोशनी में कम आते हैं। इससे विटामिन-डी की कमी होती है। कम उम्र में ह्रदय रोग, हाइपरटेंशन, मधुमेह समेत अन्य रोगों के शिकार हो रहे हैं। 25 की उम्र पार करते ही हर ६ माह में मधुमेह, केरेटीन, थाइरायड, सीबीसी, एलएफटी, लिपिड प्रोफाइल जांच कराएं।
Updated on:
27 Oct 2024 05:14 pm
Published on:
27 Oct 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
