सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।
इंदौर. मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर के सांवेर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैंने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ मिलाया तो विपक्ष में कुछ नहीं बचा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोला।
ज्योतिरादित्य सिंधिया सांवेर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। बता दें कि सांवेर से तुलसी राम सिलावट भाजपा के उम्मीदवार हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चलाया और माफियाओं को बढ़ावा दिया। सिंधिया ने कहा- ये चुनाव मध्यप्रदेश के विकास को तय करने वाला चुनाव है।
सत्य और झूठ का चुनाव
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कमलनाथ की सरकार ने 15 महीने में केवल पैसे कमाने के बारे सोचा। वहीं, शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने जनता के लिए विकास कार्य किए। सिंधिया बोले- ये उपचुनाव सत्य और झूठ का चुनाव है। सांवेर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तुलसी सिलावट ने मिल कर कुछ ही महीनों में कई विकास कार्य किए हैं।
3 नवंबर को वोटिंग
बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है और 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे।