भोपाल. राजनीति के इस खेल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों मात खा चुकी बीजेपी में अफरातफरी का माहौल है। कर्नाटक में मिली जीत के बाद पार्टी ने ये सोचा भी नहीं होगा कि उसे इस तरह मुंह की खानी पड़ेगी। इसलिए पार्टी अब ये समझने की कोशिश कर रही है कि आखिर कहां चूक हो गई। बुधवार सुबह तक सरकार गिराने की बात करने वाली पार्टी के दो विधायक शाम होते ही सरकार के समर्थन में कैसे आ गए। अब इसको प्रदेश से लेकर केंद्रीय संगठन तक मंथन का दौर जारी है। देखिए इस वीडियो रिपोर्ट में पूरी कहानी।