14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार ने नहीं सुनी तो अब महिला अतिथि विद्वान सोनिया गांधी के सामने कराएंगी मुंडन

नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पिछले 19 दिन में तीन महिला अतिथि विद्वानों ने कराया मुंडन

less than 1 minute read
Google source verification
,

सरकार ने नहीं सुनी तो अब महिला अतिथि विद्वान सोनिया गांधी के सामने कराएंगी मुंडन,सरकार ने नहीं सुनी तो अब महिला अतिथि विद्वान सोनिया गांधी के सामने कराएंगी मुंडन

भोपाल. अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी में महिला सशक्तीकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं शाहजहांनी पार्क में नियमितिकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ महिला अतिथि विद्वान डॉ. नीमा सिंह ने मुंडन करवाया। महिला अतिथि विद्वानों ने आह्वान किया है कि यदि सरकार ने वचनपत्र अनुसार हमारा नियमितीकरण का वादा नही निभाया तो हम दिल्ली की ओर कूच करेंगे और अपने आंदोलन को विस्तृत करते हुए अगला मुंडन दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने किया जाएगा।







तीन महीने में तीन महिलाओं ने कराया मुंडन
नियमितिकरण की मांग को लेकर मुंडन कराने वाली डॉ. नीमा सिंह कटनी जिले के उमरिया पान स्थित शासकीय महाविद्यालय में अर्थशास्त्र पढ़ाती हैं। पिछले तीन महीनों से यहां नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर के अतिथि विद्वान धरने पर बैठे हुए हैं। इससे पहले भी महिला अतिथि विद्वान डॉ. शाहीन खान ने 19 फरवरी को और लक्सारी दास ने 2 मार्च को मुंडन कराया था। नीमा सिंह ने बताया कि उन्होंने सरकार की शोषणकारी नीति के कारण मुंडन कराया है।

कांग्रेस ने दिया था वचन...
अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ. सुरजीत भदौरिया, मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष पांडेय, डॉ. देवराज सिंह सहित अन्य अतिथि विद्वानों ने बताया कि अब तक गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखी हैं। वचनपत्र में कांग्रेस पार्टी ने अतिथि विद्वानों को नियमितीकरण का वचन दिया था, उसे पूरा करवाने की जिम्मेदारी उनकी बनती है। मंत्री अभी भी सिर्फ भ्रामक और चॉइस फिलिंग की अनावश्यक भाषणबाजी करके नियमितीकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से ध्यान हटाना चाहते हैं।