
पुरुष भी रिंग के साथ खरीद रहे डायमंड ब्रेसलेट और चैन, कम कैरेट वाले डायमंड की ज्यादा मांग
सागर. अप्रेल में होने वाली शादियों के लिए शहर के सराफा बाजार में रौनक है। वर-वधु पक्ष द्वारा गहनों की खरीदी की जा रही है। शादियों में डायमंड ज्वेलरी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। सोने के दामों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी की वजह से भी लोग डायमंड ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं। कम कैरेट वाले हीरे के आभूषण भी सराफा बाजार की चमक बढ़ाने लगे हैं। लोगों की मांग को देखते हुए शहर में करीब 10 से अधिक बड़े ज्वेलर्स डायमंड ज्वेलरी बेचने लगे हैं।
सराफा व्यापारियों ने बताया कि पहले यूरोप, अमरीका में रंगीन डायमंड की ज्वैलरी बिकती थी लेकिन अब इसका चलन भारतीय बाजारों में भी देखने को मिलने लगा है। शहर में करीब 12 कंपनियों के डायमंड की बिक्री हो रही है। इन डायमंड की कटिंग सूरत में ही हो रही है। हीरा क्वालिटी और कलर ग्रेड के अनुसार खरीदा जाता है। डायमंड विक्रेता प्रकाश सराफ ने बताया कि हीरे की मांग पिछले कुछ वर्षों से शहर में बढ़ गई है। सिंगल डायमंड और ज्वेलरी में बारिक पीस डायमंड को काफी पसंद किया जा रहा है। आजकल लोग सगाई के लिए डायमंड रिंग लेना ही पसंद करते हैं, जिनकी कीमत भी 10 हजार रुपए से शुरु हो जाती है। क्वालिटी के अनुसार डायमंड के दाम घटते-बढ़ते हैं।
रिंग और नेकलेस ज्यादा भा रहा
ज्वेलर्स संचालक मोनू जैन ने बताया कि जितना हीरा साफ और पारदर्शी होगा उसकी कीमत उतनी ही अधिक होगी। डायमंड के छोटे से गहने की कीमत दस हजार से शुरू होती है। वहीं अगर दुल्हन के लिए सेट लिया जाए तो उसकी कीमत पांच लाख तक भी पहुंच जाती है। जिसमें कान के इयररिंग्स और गले का नेकलेस शामिल होता है। वहीं डायमंड से सजी चूडिय़ां ली जाए तो उनकी कीमत ड़ेढ़ लाख के पार होगी। इस तरह से पूरे सेट की कीमत साढ़े तीन लाख से शुरू होकर ग्राहक के बजट पर निर्भर करती है। वहीं अंगूठी की कीमत दस-पंद्रह हजार से शुरू होती है। सबसे ज्यादा लोग डायमंड अंगूठी खरीदना पसंद करते हैं।
पुुुरुषों के लिए भी ब्रेसलेट और चैन
विक्रेता ब्रजेश सोनी ने बताया कि कम कैरेट में डायमंड को पसंद किया जा रहा है। 14 कैरेट डायमंड की 39 हजार 300 और 18 कैरेट डायमंड की कीमत 51 हजार चल रही है। कई कंपनियां इस बाजार में पुरुषों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए खास आभूषण बनवा रही हैं। फिलहाल पुरुषों की सबसे पसंदीदा डायमंड आइटम रिंग हैं, लेकिन अब कंपनियां पुरुषों के डायमंड ब्रेसलेट और डायमंड चेन जैसे आभूषणों पर भी काम कर रही हैं। उन्हों डायमंड ज्वेलरी बिजनेस में हम एक नया ट्रेंड देख रहे हैं। अब महिलाएं अपने लिए खुद ज्वेलरी खरीदने लगी हैं। अब तक ऐसा नहीं होता था। डायमंड की ज्वेलरी खरीदने के लिए पूरा परिवार आता था। अब ट्रेंड बदल गया है।
Published on:
18 Mar 2024 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
