गौरव नौडियाल @भोपाल. 'नत्था' याद है आपको! वही 'नत्था' जो आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'पीपली लाइव' से रातों-रात लोकप्रिय हो गया था। इस फिल्म में 'नत्था' का किरदार अदा कर ओमकार दास मानिकपुरी कई दिनों तक लोगों की जुबान पर छाए हुए थे। ये किरदार था ही इतना दमदार कि इस फिल्म के लीड आर्टिस्ट 'बुधिया' जिसे रघुवीर यादव ने निभाया था के पैरलल खड़ा कर समीक्षकों ने देखा। मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्धकी भी नजर आए थे, लेकिन उनका किरदार 'नत्था' के मुकाबले बेहद छोटा था। हालांकि, ओमकार दास वन फिल्म वंडर ही साबित हुए और इसके बाद किसी दमदार रोल में नजर नहीं आए।