17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन फिल्म वंडर बनकर रह गया थियेटर का किंग ‘नत्था’

'नत्था' याद है आपको! वही 'नत्था' जो आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'पीपली लाइव' से रातों-रात लोकप्रिय हो गया था। इस फिल्म में 'नत्था' का किरदार अदा कर ओमकार दास मानिकपुरी कई दिनों तक लोगों की जुबान पर छाए हुए थे।

2 min read
Google source verification

image

gaurav nauriyal

Mar 26, 2016

aamir khan

aamir khan


गौरव नौडियाल @भोपाल. 'नत्था' याद है आपको! वही 'नत्था' जो आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'पीपली लाइव' से रातों-रात लोकप्रिय हो गया था। इस फिल्म में 'नत्था' का किरदार अदा कर ओमकार दास मानिकपुरी कई दिनों तक लोगों की जुबान पर छाए हुए थे। ये किरदार था ही इतना दमदार कि इस फिल्म के लीड आर्टिस्ट 'बुधिया' जिसे रघुवीर यादव ने निभाया था के पैरलल खड़ा कर समीक्षकों ने देखा। मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्धकी भी नजर आए थे, लेकिन उनका किरदार 'नत्था' के मुकाबले बेहद छोटा था। हालांकि, ओमकार दास वन फिल्म वंडर ही साबित हुए और इसके बाद किसी दमदार रोल में नजर नहीं आए।

'पीपली लाइव'के बाद 'नत्था' के किरदार को भुनाने का कई छोटे फिल्मकारों ने प्रयास भी किया, लेकिन ओमकार दास दर्शकों पर वो जादू फिर नहीं जगा सके, जो उन्होंने नत्था बनकर कर दिखाया था। पीपली लाइव के बाद वो 'मुन्ना मांगे मेमसाहब' जैसी अर्थहीन फिल्म भी नजर आए।

आमिर नहीं हबीब तनवीर की खोज है नत्था
नत्था की प्रतिभा को आमिर खान नहीं बल्कि सबसे पहले हबीब तनवीर ने पहचाना था। नत्था फिल्म 'पीपली लाइव' से पहले थियेटर का जाना पहचाना नाम था। फिल्म में नजर आने से पहले हबीब साहब के 'नया थियेटर' ग्रुप के कई नाटकों में नत्था लीड रोल अदा कर चुका था। हबीब साहब के मशहूर नाटक 'चरणदास चोर' में ओमकार दास की दमदार अदाकारी को रंगमंच के दीवानें शायद ही कभी भुला सकें।

omkar das manikpuri

5 वीं तक पढ़ा है नत्था, नाचा का है मास्टर
ओमकार दास मानिकपुरी मूलतः छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। 5वीं तक पढ़े ओमकारदास ने 17 साल की उम्र में फोल्क सिंगिंग शुरू की थी। साथ-साथ वह नुक्कड़ नाटकों में भी शिरकत करने लगे थे। ऐसे ही एक दिन एक इवेंट में जिसके चीफ गेस्ट हबीब तनवीर थे की नजर ओमकारदास पर पड़ी और उन्होंने उसे अपने ग्रुप को ज्वाइन करने का प्रस्ताव दिया। ओमकारदास ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और हबीब साहब के साए में उनकी रंगमंच की यात्रा शुरू हो गई। दर्जनों परफॉर्मेंस देते-देते ओमकारदास रंगमंच की दुनिया में छाने लगे।

दबे-कुचले शख्स सी पर्सनालिटी वाले ओमकारदास का अभिनय लोगों को बांधने लगा था और इसी बीच फिल्म पीपली लाइव के ऑडिशन हुए जहां उन्हें नत्था का किरदार जीने का मौका मिला। 'नत्था' के किरदार ने इस नाचा कलाकार को रंगमंच के सन्नाटे से परे रातों-रात ग्लैम वर्ल्ड की चकाचौंध दिखा दी, लेकिन ये चकाचौंध भी कैमरे की फ़्लैशलाइट की तरह जल्द ही बुझ गई। आज नत्था वापस अपनी दुनिया में कहीं खोए हुए से हैं।