भोपाल

स्कूलों में शुरू हुए एडमिशन, प्रवेश के लिए 25 दिसंबर तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन

कक्षा 6 वीं से 9 वीं तक एडमिशन के लिए आवेदन 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे

less than 1 minute read
Nov 13, 2022

भोपाल. बच्चों और उनके माता-पिता के लिए अच्छी खबर है. श्रमोदय आवासीय स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इन स्कूलों में मजदूरों के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है. उन्हें होस्टल में रहकर अध्ययन कराया जाता है.

मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की स्थापना कि गई है। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। श्रमोदय आवासीय स्कूलों में 6वीं, 7वीं, 8वीं और 9वीं की क्लास में एडमिशन के लिए यह कवायद की जा रही है.

गौरतलब है कि श्रमोदय विद्यालयों में न सिर्फ शिक्षा बल्कि खेलों तथा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए पर्याप्त अवसर तथा संसाधन छात्रों को उपलब्ध कराए जाते हैं।

फार्मेसी कॉलेजों प्रवेश के लिए 19 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
इधर प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 से शुरू होगी. हालांकि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने कॉलेजों की मान्यता एवं निरंतरता जारी नहीं की है। बी.फार्मेसी व डी.फार्मेसी में तीन चरण में प्रवेश होंगे। अंतिम चरण में कॉलेज लेवल काउंसिलिंग होगी। पहले चरण में 27 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। छात्र छात्राएं 28 एवं 29 नवंबर को रजिस्ट्रेशन में सुधार एवं दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं। विभाग द्वारा 7 दिसंबर को सीटों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी 13 दिसंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। विभाग द्वारा पिछले वर्ष 116 बीफार्मा और 116 डीफार्म कॉलेजों की काउंसलिंग कराई गई थी।

Published on:
13 Nov 2022 09:06 am
Also Read
View All

अगली खबर