scriptराजधानी में बनेगा प्रदेश का पहला सरकारी ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर | Organ transplant center | Patrika News
भोपाल

राजधानी में बनेगा प्रदेश का पहला सरकारी ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर

ईदगाह हिल्स की सरकारी जमीन पर होगा निर्माण, तीन चरणों में होगा तैयार

भोपालMar 04, 2019 / 01:59 am

Ram kailash napit

Organ transplant

Organ transplant

भोपाल. जल्द ही राजधानी मे प्रदेश का पहला सरकारी ऑर्गन ट्रासंप्लांट सेंटर तैयार होगा। इस सेंटर में कॉर्निया से लेकर हार्ट, लिवर, किडनी सहित अन्य अंगों का ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा। सेंटर की खासियत यह होगी कि यहां इस सुपर स्पेशिएलिटी सेंटर में सिर्फ ऑर्गन ट्रांसप्लांट ही किए जाएंगे। इसका प्रस्ताव पास हो चुका है और इसे ईदगाह हिल्स पर दो एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग फिलहाल इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है।
इस सेंटर के के बनने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए निजी सेंटर नहीं जाना होगा। जानकारी के मुताबिक सेंटर का निर्माण तीन चरणों में होगा। पहले चरण में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इसलिए है जरूरत
2015 से प्रदेश में कैडेवर डोनेशन बढ़ा है। इसमें ब्रेन डेड मरीज (जिसके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है) के अंग दान किए जाते हैं। इस मामले में पहले नंबर पर इंदौर और दूसरे नंबर पर भोपाल है। इसके चलते सरकारी आर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर बनाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। भोपाल प्रदेश के बीचों-बीच होने के साथ इंदौर के मुकाबले देश के अन्य शहरों बेहतर कनेक्टिविटी के चलते देशभर के मरीज यहां आसानी से पहुंच सकेंगे।
आधे से भी कम होगा खर्च
यही नहीं इस सेंटर में आनेवाला खर्च निजी अस्पतालों के मुकाबले आधे से भी कम होगा। शहर में 150 से ज्यादा मरीजों को तत्काल ऑर्गन ट्रांस्प्लांट की जरूरत है। इन मरीजों में आधे से ज्यादा मरीज गरीब हैं जो निजी अस्तपालों का खर्च नहीं उठा सकते। ऐसे मरीजों के लिए यह सेंटर ज्यादा लाभदायक होगा।
शहर में सरकारी ट्रासंप्लांट सेंटर का प्रस्ताव है, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके साथ ही हमीदिया अस्पताल में भी किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर को जल्द शुरू करने का प्रयास है।
शिवशेखर गुप्ता, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा मप्र
यह है शहर में डिमांड स्थिति
हार्ट – 7
लिवर – 11
किडनी – 23
स्किन -26
आई- 85
(आंकडें विभिन्न अस्पतालों से मिली जानकारी के मुताबिक)

यह है खर्च स्थिति
ऑर्गन – बाहर खर्च – भोपाल
हार्ट- 35 से 40 लाख – 20 से 25 लाख
लिवर – 25 से 30 लाख – 16 से 18लाख
किडनी – 10 से 12 लाख – 5 से 6लाख
कॉर्निया – 50 से 70 हजार – 20 से 30 हजार
——-
-कितने ट्रांसप्लांट मप्र में हर साल
ऑर्गन- 2010 में – वर्तमान में
हार्ट – 00- 01
लिवर – 2 से 3 – 10 से12
किडनी -7 से 10 – 20 से 25
नेत्र- 25 से 35 – 90 से 110

Home / Bhopal / राजधानी में बनेगा प्रदेश का पहला सरकारी ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो