
Pakistani citizens will have to leave India today
Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। भारत ने देश में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है। ऐसे में यहां रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को आज ये देश छोड़ना होगा। बता दें कि, राजधानी भोपाल में तीन पाकिस्तानी नागरिक(Pakistani citizens) मौजूद हैं। इन्हें भी आज वापस जाना होगा। इसे लेकर सीएम मोहन यादव ने निर्देश जारी किया है।
शनिवार को PHQ में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्र के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि एमपी में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाए। तय समय-सीमा के बाद मध्य प्रदेश में लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा धारकों के अतिरिक्त सभी पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर करना सुनिश्चित हो। सीएम मोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश में पढ़ाई कर रहे जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि पाकिस्तान(Pakistani citizens) से आए शॉर्ट टर्म वीजा वाले 3 लोग हैं। इन तीनों नागरिकों को वापसी के लिए नोटिस दे दिए गए हैं। 27 अप्रेल तक उन्हें भारत छोड़ना होगा। जबकि, मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों तक को 29 अप्रेल तक भारत छोडऩा होगा। उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाईपुलिस कमिश्नर के आदेश पर जांच की जा रही है कि पाकिस्तान से आए अन्य लोग तो शहर में कहीं नहीं रुके हैं। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में करीब 228 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इन सभी को 27 तक देश छोडऩा होगा। इस तारीख के बाद इन सभी का वीजा रद कर दिया गया है।
पहलगाम में हुई आतंकी(Pahalgam Attack) घटना के विरोध में शनिवार को भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के आव्हान पर दोपहर दो बजे तक बंद रहा। स्वेच्छा से व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। इससे ढाई से तीन करोड़ तक कारोबार प्रभावित हुआ। बंद के दौरान व्यापारिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। और आतंकियों(India-Pakistan ties) को कठोर सजा देने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। न्यू मार्केट में 1300 दुकानें बंद में शामिल रहीं। इसी प्रकार एमपी नगर, कोलार सहित पुराने शहर में भी बंद का असर दिखा। हनुमानगंज, जुमेराती में भी बंद रहा।
फेडरेशन ऑफ राजधानी वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्यामबाबू अग्रवाल एवं सुमित ग, सराफा एसोसिएशन पुराना शहर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया। इसमें 13 से अधिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर तेजकुलपाल सिंह पाली, हरीश ज्ञानचंदानी, अरविंद जैन सुपारी, सुनील सिंघई, प्रदीप अग्रवाल, कृष्ण कुमार बांगड़ सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Updated on:
27 Apr 2025 05:18 pm
Published on:
27 Apr 2025 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
