
Pandit Dhirendra Shastri and Aniruddhacharya Maharaj on Saurabh Murder Case: सौरभ, मुस्कान और साहिल…पूरे देश भर में इन्हीं तीन लोगों की चर्चा इस वक्त सबसे ज्यादा हो रही है। सौरभ हत्याकांड प्रेम, हत्या और नीले ड्रम के इर्द-गिर्द घूम रहा है। जिसने देशभर के कुंवारों और शादीशुदा में मन में डर फैला रखा है। इधर, सोशल मीडिया पर नीले ड्रम जमकर रील्स बनाई जा रही है। इसी बीच नीले ड्रम की कॉन्ट्रोवर्सी में बाबा ने भी एंट्री ले ली है। मेरठ में बीते दिनों हुए हत्याकांड पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई है। उधर, कथावाचक अनिरूद्धाचार्य ने कहा कि ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सौरभ हत्याकांड पर कहा कि इस घटना पर कहा कि भारत में नीला ड्रम काफी वायरल है। कई पति सदमे में हैं। भगवान की कृपा है कि हमारी शादी नहीं हुई है। मेरठ में जो कांड हुआ बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान समाज में घटते हुए परिवार पशचात संस्कृति का आगमन और लव के चक्कर विवाहित पुरुष और स्त्री पड़े हुए परिवारों को तलाक और परिवारों को मिटाने की साजिशों को पूर्ण कर रहे हैं। तो हम यही चाहते हैं कि अपने जीवनकाल में एक ही एंट्री होनी चाहिए। यह संस्कारों की कमी है। जिनकी भी बेटी या बेटा इस प्रकार का कृत्य कर रहा है। उनके पालन-पोषण की कमी है। इसलिए संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भारतीयों को रामचरितमानस का आधार लेना आवश्यक है।
वहीं, जबलपुर के रिंवझा में जन्मे और गौरी गोपाल आश्रम चलाने वाले प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी इस मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल का ये भी धंधा बढ़िया है भाइया। शादी करो और महीने भर बाद तलाक का केस डाल दो। बड़ी पार्टी है तो 1-2 करोड़ में सुलट जाएगा वर्ना 10-20 लाख तो कहीं नहीं गए और ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे।'
Updated on:
27 Mar 2025 04:23 pm
Published on:
27 Mar 2025 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
