8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागेश्वर बाबा से लेकर अनिरुद्धाचार्य तक हर किसी को है ‘नीले ड्रम’ से डर

Pandit Dhirendra Shastri and Aniruddhacharya Maharaj on Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य का बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Pandit Dhirendra Shastri and Aniruddhacharya Maharaj on Saurabh Murder Case

Pandit Dhirendra Shastri and Aniruddhacharya Maharaj on Saurabh Murder Case: सौरभ, मुस्कान और साहिल…पूरे देश भर में इन्हीं तीन लोगों की चर्चा इस वक्त सबसे ज्यादा हो रही है। सौरभ हत्याकांड प्रेम, हत्या और नीले ड्रम के इर्द-गिर्द घूम रहा है। जिसने देशभर के कुंवारों और शादीशुदा में मन में डर फैला रखा है। इधर, सोशल मीडिया पर नीले ड्रम जमकर रील्स बनाई जा रही है। इसी बीच नीले ड्रम की कॉन्ट्रोवर्सी में बाबा ने भी एंट्री ले ली है। मेरठ में बीते दिनों हुए हत्याकांड पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई है। उधर, कथावाचक अनिरूद्धाचार्य ने कहा कि ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- अच्छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सौरभ हत्याकांड पर कहा कि इस घटना पर कहा कि भारत में नीला ड्रम काफी वायरल है। कई पति सदमे में हैं। भगवान की कृपा है कि हमारी शादी नहीं हुई है। मेरठ में जो कांड हुआ बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान समाज में घटते हुए परिवार पशचात संस्कृति का आगमन और लव के चक्कर विवाहित पुरुष और स्त्री पड़े हुए परिवारों को तलाक और परिवारों को मिटाने की साजिशों को पूर्ण कर रहे हैं। तो हम यही चाहते हैं कि अपने जीवनकाल में एक ही एंट्री होनी चाहिए। यह संस्कारों की कमी है। जिनकी भी बेटी या बेटा इस प्रकार का कृत्य कर रहा है। उनके पालन-पोषण की कमी है। इसलिए संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भारतीयों को रामचरितमानस का आधार लेना आवश्यक है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज बोले- आजकल धंधा बढ़िया है…


वहीं, जबलपुर के रिंवझा में जन्मे और गौरी गोपाल आश्रम चलाने वाले प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी इस मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल का ये भी धंधा बढ़िया है भाइया। शादी करो और महीने भर बाद तलाक का केस डाल दो। बड़ी पार्टी है तो 1-2 करोड़ में सुलट जाएगा वर्ना 10-20 लाख तो कहीं नहीं गए और ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे।'

यह भी पढ़ें-एमपी में नई रेललाइन का नया रूट प्लान बनकर तैयार, 140 गांव के लोगों ने की स्टेशन की मांग