16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में पहली बार महिला CRPF की सड़क पर परेड, करतब देख चौंक जाएंगे आप, VIDEO

'देश के हम हैं रक्षक' अभियान के तहत महिला बाइक रैली ने गुरुवार को शहर के लिंक रोड पर की परेड, देखें अद्भुत करतब का वीडियो...।

2 min read
Google source verification
News

भारत में पहली बार महिला CRPF की सड़क पर परेड, करतब देख चौंक जाएंगे आप, VIDEO

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ की महिला बाइक रैली की प्रतिभागियों अपनी तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी भोपाल में है। एक दिन पहले शहर के शौर्य स्मारक पर अपने साहस और देशभक्ति का नजारा पेश करने के बाद गुरुवार को महिला जवानों ने भोपाल शहर के लिंक रोड नंबर 1 पर परेड का प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला प्रतिभागियों ने ऐसे ऐसे करतब दिखाए, कि इन्हें देखने आए हजारों शहरवासियों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। हर कोई महिला जवानों के करतूब देख हेरत में नजर आया।

खास बात ये है कि, ये पहली बार है जब महिला सीआरपीएफ जवानों ने सड़क पर परेड की हो। आम लोगों में भी इनके प्रदर्शन देखने का खासा उत्साह नजर आया। भीड़ में मौजूद हर कोई महिला प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाता नजर आया। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर भी शामिल हुई। यहां उन्होंने भारत की बेटियों द्वारा दिखाए गए करतब और देश की सुरक्षा के प्रति कर्मठता की खासा सराहना भी की।

यह भी पढ़ें- जेवर गिरवी रखकर मां-बाप ने कराई थी पढ़ाई, अब UN में भारत की आवाज बनेगी बेटी


एक दिन पहले शोर्य स्मारक में किए अद्भुत प्रदर्शन

आपको बता दें कि, एक दिन पूर्व बुधवार को भोपाल के शोर्य स्मारक में भी इन दिल्ली से बाइक रैली लेकर निकली महिला सीआरपीएफ जवानों ने महिला राइफल ड्रिल और पाइप बैंड का अद्भुत प्रदर्शन किया था। साथ ही, एनएसएस तथा नेहरू युवा केंद्र के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए थे। वहां, समारोह में भी की मुख्य अतिथि पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर पहुंची थीं, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर विधायक रामेश्वर शर्मा को आमंत्रित किया गया था। मंत्री उषा ठाकुर ने उस दौरान भी नारी शक्ति को समर्पित 'मेरा परिचय इतना कि मैं भारत की तस्वीर हूं' कविता की पंक्तियां सुनाकर सभी नारियों का उत्साहवर्धन किया था।

यह भी पढ़ें- शहर सुरक्षित रखने वाली पुलिस की सेहत का ख्याल रखेंगे डॉक्टर, हर रोज थानों में होगा चेकअप


'देश के हम हैं रक्षक' अभियान के तहत निकली महिला बाइक रैली

गौरतलब है कि, सीआरपीएफ ने नारी शक्ति को जागरूक करने के लिए 'देश के हम हैं रक्षक' अभियान के तहत महिला बाइक रैली का आयोजन किया है। 9 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट, से शुरू हुई बाइक रैली देश के विभिन्न शहरों से होते हुए 25 मार्च को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में पहुंचकर खत्म। 75 बाइक और 90 महिला बाइकर्स वाली इस रैली में 62 महिला राइफल ड्रिल टीम और 16 महिला पाइप बैंड के अतिरिक्त 101 कार्मिक का काफिला चल रहा है। ये महिला बाइक रैली मंगलवार शाम को भोपाल पहुंची थी। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र बंगरसिया में रात्रि विश्राम के बाद रैली बुधवार शाम को शौर्य स्मारक में इनकी और से प्रदर्शन किया गया। इसके बाद आज इन्होंने शहर के लिंक रोड पर परेड प्रदर्शन किया। अब 17 मार्च को ये छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के लिए करवाना हो जाएंगी, जहां अलग अलग कार्यक्रमों के बाद 25 मार्च को रैली का समापन होगा।