
'मोदी सर' की क्लास: छात्रों से तीसरी बार चर्चा करेंगे पीएम, एमपी के ये 50 बच्चें पूछेंगे सवाल
नई दिल्ली/भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 11बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्र, शिक्षक और अभिभावकों से 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे। पीएम मोदी तीसरी बार 'परीक्षा पर चर्चा' पर कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के करीब 50 छात्र परीक्षा पर चर्चा में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल करेंगे। इस बार के कार्यक्रम की सबसे बड़ी बात ये है कि दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने मन की बात कहने और सवाल पूछने का मौका मिलेगा।
एमपी के 50 छात्र होंगे शामिल
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए छात्रों का चयन टेस्ट के जरिए हुआ है। मध्यप्रदेश के 50 छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चयनित हुए हैं। 50 बच्चों में से 7 बच्चे जबलपुर, 5 इंदौर और 2 बच्चे राजधानी भोपाल के हैं। बाकी बच्चे प्रदेश के दूसरे जिलों से हैं। मॉय गवर्नमेंट वेबसाइट पर इसके लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया था। चयन सिर्फ 50 का ही हुआ है। चयनित छात्रों में भोपाल की सुकृति चक्रवर्ती भी है जो कार्मेल कॉन्वेंट में बारहवीं की छात्रा है। उसने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किस विषय पर उसे निबंध लिखने को कहा गया।
संवाद का तीसरा साल है
पीएम मोदी छात्रों के साथ संवाद करने का ये तीसरा साल है। पीएम ने इस 'परीक्षा पर चर्चा' की शुरुआत 2018 में की थी। तब से यह हर साल होते आ रही है। बोर्ड परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी छात्रों और अभिवावकों से सीधा संवाद करते हैं और छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के टिप्स भी देते हैं। पीएम मोदी ने छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए एक किताब भी लिखी है। परीक्षा पर चर्चा का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को हुआ था और इसका दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को हुआ था। इस बार 20 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा हो रही है। बता दें कि मार्च में छात्रों के बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
छात्रों में है उत्साह
मध्यप्रदेश के चयनित 50 छात्र दिल्ली पहुंच गए हैं। चयनित छात्र इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। छात्र कार्यक्रम में शामिल होने से कहीं ज्यादा इस बात पर खुश हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा।
Updated on:
20 Jan 2020 09:36 am
Published on:
20 Jan 2020 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
