
भोपाल. अस्पतालों में अब मरीजों को डबल फोर्टीफाइड यानि आयरन और आयोडीन (Iron and Iodine) युक्त नमक वाला भोजन मिलेगा। पूरे प्रदेश में इसकी शुरुआत अगले माह से की जाएगी। पहले चरण में इस नमक वाला भोजन जिला अस्पतालों में दिया जाएगा, दूसरे चरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में वितरित किया जाएगा। 89 आदिवासी ब्लॉक में पिछले दो सालों से डबल फोर्टीफाइड नमक वितरण किया जा रहा है। इसके परिणाम सकारात्मक आए हैं।
सरकार ने हाल ही में एक निजी कंपनी से आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण की स्थिति का सर्वे कराया था। कुपोषण में 60 से 70 फीसदी का अंतर आया है। मुख्य वजह आदिवासियों के भोजन में मिलने वाले आयरन तथा आयोडीन की कमी का होना बताया गया है। भोजन बनाने के लिए बर्तन स्टील सहित अन्य धातु के होते हैं। इससे उन्हें आयरन की पर्याप्त मात्रा नहीं मिलती। पहले लोग सब्जी सहित अन्य भोजन पकाने में लोहे के बर्तन का ज्यादा उपयोग करते थे। इससे आयरन की मात्रा मिल जाती थी।
खाद्य विभाग करेगा सप्लाई
प्रदेश में खाद्य विभाग के जरिए अस्पतालों को डबल फोर्टीफाइड नमक उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन प्रत्येक माह उचित मूल्य की दुकानों से नमक उठाएंगे और उन्हें राशि का भुगतान करेंगे। इसके लिए अस्पतालों को कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके जरिए वे इसका लेखा-जोखा भी विभाग को दे सकेंगे। अगस्त से मरीजों को डबल फोर्टीफाइड नमक युक्त भोजन ही उपलब्ध होगा, ऐसी व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन को करना अनिवार्य होगा।
आंगनबाड़ियों से भी मिलेगा
तीसरे चरण में आंगनबाड़ी केंद्रों यह नमक वितरित होगा। भोजन बनाने वाली एजेंसियां इसी नमक का उपयोग करेंगी। राशन दुकानों की जरिए 97 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों तक नमक की सप्लाई होगी। यह नमक सरकार इन केन्द्रों को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराएगी।
Published on:
01 Aug 2021 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
