
Petrol and Diesel Prices: केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है, जिससे चलते अब पेट्रोल-डीजल दो रुपए और महंगा हो गया है। इसका सीधा असर मध्य प्रदेश के लगभग 7 करोड़ लोगों की जेब पर पड़ने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, सरकार की ओर से सफाई दी गई है कि, आम लोगों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108 रुपए लीटर है तो वहीं, डीजल 92 रुपए लीटर है।
दरअसल, केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी दो रुपए बढ़ा दी गई है। पेट्रोल-डीजल के नए दाम रात 12 बजे से लागू हो चुके हैं। सोमवार रात 11.59 बजे तक सरकार द्वारा पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी ली जा रही थी। लेकिन रात 12.00 बजे से यानी बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 21.90 रुपए और डीजल 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि, सरकार ने आदेश जारी करने के कुछ देर बाद सफाई देते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। इसे कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट किया गया है।
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.52 रुपए लीटर, डीजल की कीमत 91.89 रुपए लीटर है
इंदौर में पेट्रोल की कीमत 106.55 रुपए और डीजल की कीमत 91.94 रुपए लीटर है
ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 106.45 और 91.83 रुपए लीटर है
जबलपुर में 106.34 रुपए लीटर पेट्रोल और डीजल 91.75 रुपए लीटर है
Updated on:
08 Apr 2025 01:11 pm
Published on:
07 Apr 2025 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
