जानिए क्या हैं आज के रेट...
भोपाल। बीते दिनों क्रूड ऑयल की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आने के बाद अब इसमें जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। ओपेक देशों की तरफ से उत्पादन में कटौती करने के फैसले के बाद इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है। रविवार सुबह क्रूड के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट पिछले पांच महीने से ज्यादा से एक ही स्तर पर चल रहे हैं। देश भर में 22 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी की थी। जिसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में रेट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपये प्रति लीटर है और डीजल के दाम 93.93 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 108.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.21 रुपये प्रति लीटर है। ग्वालियर में पेट्रोल के रेट 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर मिलेंगे। जबलपुर में पेट्रोल 108.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल 94.01 रुपये प्रति लीटर है। यहां भी बीते 90 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है।
क्या है इन शहरों में तेल की कीमत
-दिल्ली-पेट्रोल 96.57 प्रति लीटर, डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटर
-चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
-कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
-मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये, डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।