PG counseling सीटों का आवंटन शुरू

सीटों का आवंटन डिमांस्ट्रेटर, इन सर्विस, विकलांग जैसे कम सीटों वाले कोटे से की जाएगी। इसके बाद रिजर्व श्रेणी और सबसे अंत में ओपन केटेगरी का मौका आएगा।

less than 1 minute read
May 12, 2016
PG counseling
भोपाल। प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों पर दाखिले के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू हो गई। बुधवार को जहां काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे वहीं गुरुवार से सीटों का आवंटन किया जाएगा। सीटों का आवंटन डिमांस्ट्रेटर, इन सर्विस, विकलांग जैसे कम सीटों वाले कोटे से की जाएगी। इसके बाद रिजर्व श्रेणी और सबसे अंत में ओपन केटेगरी का मौका आएगा। काउंसलिंग के इस दूसरे चरण में ऑल इंडिया कोटे से प्रदेश को 91 सीटें प्राप्त हुई हैं। इनमें डिग्री की 53 और डिप्लोमा की 38 सीट शामिल हैं।

सेकेंड राउंड में कुल 550 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा इन सर्विस कोटा के तहत जो सीट रिजर्व की गई हैं। वह भी खाली हैं। जानकारी अनुसार मप्र सरकार ने प्रदेश के सभी कालेजों में इन सर्विस कोटा के तहत पचास फीसदी सीटें आरक्षित कर दी हैं। इन पर इसी सत्र से प्रवेश दिया जा रहा है। लेकिन यहां सीटों की संख्या के मुकाबले योग्य उम्मीदवार नहीं आ रहे हैं। इसलिए इस कोटे की सीटें ज्यादातर रिक्त हैं। काउंसलिंग 20 मई तक चलेगी।

सेकेंड राउंड की सीटों पर एक नजर
एमडीएमएस सरकारी कालेज- 71
एमडीएमएस निजी कालेज - 171
आल इंडिया कोट से मिली- 53
डिप्लोमा सरकारी कालेज-- 36
डिप्लोमा निजी कालेज 01
ऑल इंडिया कोटे से मिली-- 38
एमडीएस सरकारी कालेज -- 01
एमडीएस निजी कालेज--- 179
Published on:
12 May 2016 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर