
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रेल को भोपाल के दौरे पर रहेंगे। यहां वे 1 किमी लंबा रोड शो करेंगे। पीएम मोदी पुराने भोपाल और नए भोपाल को एक साथ साधेंगे। पीएम के दौरे से पहले एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयरटेल चौराहे से लेकर नानके पेट्रोल पंप तक रोड शो के रूट शाम निरीक्षण करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
राजधानी भोपाल छावनी में तब्दील हो चुका है। भारतीय पुलिस सेवा के 30 अधिकारी और मध्य प्रदेश पुलिस के 2 हजार से ज्यादा जवान पीएम मोदी को सुरक्षा घेरा प्रदान करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था एडीजी चंचल शेखर और 30 आइपीएस अधिकारियों की देखरेख में होगी।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी के स्पेशल कमांडो तीन सुरक्षा चक्र में तैनात रहेंगे। बाहर के सुरक्षा घेरे में स्थानीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। दिल्ली से स्पेशल प्रोटेशन ग्रुप के अधिकारियों का दल राजधानी भोपाल पहुंच चुका है।
रोड शो पुराने भोपाल से शुरू होगा और नए शहर के न्यू मार्केट के पंचानन भवन तक जाएगा। रोड शो की शुरुआत ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने बनी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से शुरू होगी और रोशनपुरा से होते हुए अपेस सर्किल तक जाएगी। हालांकि इसकी अनुमति अभी पीएमओ ने नहीं दी है।
सोमवार को स्पेशल प्रोटेशन ग्रुप के साथ एयरपोर्ट से लेकर न्यू मार्केट तक सिक्योरिटी ड्रिल हुई। रोड शो के लिए तय रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन का ट्रायल भी किया गया। इससे न्यू मार्केट, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप, लिली टॉकीज, लालघाटी चौराहे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। मुख्य मार्ग को दोनों तरफ से बैरिकेड लगाकर सुरक्षित कॉरिडोर बनाने से कम चौड़ाई वाले रास्ते बचे हैं। इससे वाहन चालक ट्रैफिक जाम से जूझते रहे।
24 अप्रैल को पीएम मोदी भोपाल में रोड शो से पहले हरदा पहुंचेंगे और बैतूल-हरदा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उईके के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं। और यहां पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल लोगों के घर पहुंचकर उन्हें पीले चावल देकर जनसभा का आमंत्रण दे रहे हैं। साथ ही वे मेरा परिवार मोदी का परिवार का नारा देकर लोगों से मेल-मुलाकात कर रहे हैं।
Updated on:
23 Apr 2024 08:53 am
Published on:
23 Apr 2024 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
