8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कभी साइकिल के पंचर बनाता था ये नेता आज प्रधानमंत्री मोदी को दिलाई सांसद पद की शपथ

नई सरकार का पहला सांसद सत्र है। सत्र के पहले दिन सभी सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। लगातार 7वीं बार सांसद बने हैं भाजपा के वीरेन्द्र खटीक। 4 बार सागर और 3 बार टीकमगढ़ से सांसद बने हैं।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Jun 17, 2019

modi

कभी साइकिल के पंचर बनाता था ये नेता आज प्रधानमंत्री मोदी को दिलाई सांसद पद की शपथ

भोपाल. 17वीं लोकसभा सत्र के पहले नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले सांसद पद की शपथ ली। लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर डॉ वीरेन्द्र कुमार खटीक ने पीएम मोदी को सांसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। लोकसभा सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ संसदीय सीट से सांसद डॉ वीरेन्द्र खटीक को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई। वीरेन्द्र खटीक को मध्यप्रदेश में पंचर वाला सांसद के नाम से भी जाना जाता है। वो अपनी सादगी के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

इसे भी पढ़ें- वीरेन्द्र खटीक ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, नए सांसदों को दिलाएंगे शपथ; जानें क्यों चुना जाता है प्रोटेम स्पीकर

सांसद को लोग कहते हैं पंचरवाला
वीरेन्द्र खटीक ने पांचवी कक्षा से लेकर सागर विश्वविद्यालय में पढ़ाई तक साइकिल रिपेयरिंग का काम करते थे। सांसद वीरेन्द्र खटीक खुद बताते हैं कि दुकान पर शुरुआत में वो लापरवाही से काम करते थे। कई बार दुकान में पंचर सुधारने के दौरान पिता की डांट भी पड़ी। सांसद के अनुसार, पंचर सुधारने के काम को मैं ध्यान से नहीं करता था तो पिताजी मुझे अच्छी तरह से पंचर बनाना सिखाते थे। धीरे-धीरे पंचर बनाने से लेकर रिपेयरिंग के सारे काम उन्हें आने लगे। सांसद बनने के बाद भी वो कई बार पंचरवालों की दुकान में पहुंच जाते हैं। पंचर बनाने वाले को पंचर बनाना भी सिखाते हैं। तो कभी-कभी आज भी खुद पंचर बनाने बैठ जाते हैं।

खुद भरने लगे थे साइकिल से हवा
वीरेन्द्र कुमार खटीक ने पिछले कार्यकाल में बतौर मंत्री उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में साइकिल बांटी। इस दौरान एक लाभार्थी ने कहा कि मेरी साइकिल में तो हवा ही नहीं है। जिसके बाद वीरेंद्र खटीक खुद साइकिल का पंप लेकर हवा भरने लगे। वीरेंद्र कुमार जमीन से जुड़े नेता हैं। अब भी अक्सर वो अपने क्षेत्र में बिना लाल बत्ती और कार के निकल जाते हैं। ज्यादातर वो अपने स्कूटर से ही टहलते मिलते हैं तो गांवों में अक्सर चौपाल से बैठे नजर आते हैं। वीरेंद्र कुमार खटीक दलित समुदाय से आते हैं और लो प्रोफाइल नेता के तौर पर उनकी पहचान रही है।

नए सांसदों को दिलाएंगे शपथ
17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र आज से 26 जून तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सभी सांसदों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर वीरेन्द्र खटीक नए चुने गए सांसदों को वह सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे।