
भोपाल. मध्य प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के बीच राजधानी भोपाल में चार थानों के पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए हैं। हालांकि पुलिस की छवि को बचाने के लिए क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद सभी को निलंबित कर दिया गया है।
क्राइम ब्रांच को शहर के छोला थाना अंतर्गत बड़े पैमाने पर जुआ खिलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। बीती रात क्राइम ब्रांच ने थाने के पास रहवासी इलाके में चल रही जुआ फड़ पर छापा मारा। इस दौरान स्थानीय बदमाश एवं आठ अन्य आरोपियों के साथ मौके पर बैठकर ताश और नगद राशि के साथ पकड़े गए।
हैरानी की बात यह थी कि क्राइम ब्रांच को मौके से गौतम नगर थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर रामराज, टीला जमालपुरा थाने के आरक्षक वीरेंद्र, चूनाभट्टी थाने के आरक्षक गणेश एवं बैरसिया थाने के आरक्षक बादाम सिंह को भी जुआ खेलते और खिलवाते पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ में थाना प्रभारी छोला मंदिर अनिल सिंह मौर्य एवं थाने के बीट प्रभारी सब इंस्पेक्टर साकेत यादव की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में मौके पर पकड़े गए चारों पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है उनके खिलाफ बखंस्तगी व कार्रवाई भी की जा रही है। वही थाना प्रभारी छोला अनिल सिंह मौर्य के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया हैं जबकि बीट प्रभारी सब इंस्पेक्टर साकेत यादव पर अर्थदंड लगाया गया है।
Published on:
02 Aug 2021 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
