
भोपाल. मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत राजधानी के भदभदा रोड स्थित रेडियो परिसर में तैयार 312 आवासों के आवंटन के लिए पुलिस की इकाइयों का कोटा तय कर दिया गया है। इस परिसर का निर्माण 62 करोड़ की लागत से किया गया था।
यहां आठ ब्लॉक के अलावा बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम की भी सुविधा दी गई है। जनवरी 2022 में इस परिसर का लोकार्पण गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया था, पर पांच महीने बाद इनके लिए कोटा तय किया जा सका है। यहां बता दें, पुलिस मुख्यालय की योजना शाखा में एक शाखा को अधिक कोटा अलॉट किए जाने को लेकर आपत्तियां आईं थी, इसके बाद नए सिरे से कोटा तय किया गया है।
हालांकि नए कोटा निर्धारण में भी विशेष शाखा को सबसे अधिक 50 आवास आवंटित किए गए हैं। इनमें से 38 एच टाइप तो 12 जी टाइप के आवास हैं। कुल 312 आवासों में से 240 एच टाइप और 72 जी टाइप आवास हैं।
इन शाखा को आवास हुए आवंटित
विशेष शाखा को 38 एच टाइप तो 12 जी टाइप आवास आवंटित हुए हैं। 25वीं वाहिनी को 32, एमटी शाखा, 23वीं वाहिनी, सामान्य शाखा (पीएचक्यू), सीआइडी, साइबर मुख्यालय को 30-30 तो रेडियो मुख्यालय और रेलवे पुलिस को 10-10 एच टाइप आवास दिए गए हैं। इसके अलावा रेडियो मुख्यालय को 26, सामान्य शाखा को 16, साइबर मुख्यालय को 12 और रेलवे पुलिस को छह जी टाइप आवास का कोटा आवंटित हुआ है।
Published on:
28 Jul 2022 07:12 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
