11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका से बेड़ियों में जकड़कर भेजे गए भारतीयों पर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम ने पीएम मोदी को टैग कर लिखी ये बात…

Politics heated up on US Deportation: अमेरिका से भारत वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
uma bharti on US Deportation

Politics heated up on US Deportation: अमेरिका से भारत वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर देशभर में सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है। इस कड़ी में भाजपा की फायर ब्रांड नेता और मध्यप्रदेश पूर्व सीएम उमा भारती ने भी नाराजी व्यक्त की है। जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।

उमा भारती ने जताई नाराजगी


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए उमा भारती ने लिखा कि अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी एवं बेडियों को जकड़कर वापस भेजा गया वह बेहद शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है। आगे लिखा कि यह निर्दयता एवं हिंसक मनोवृति रेड इंडियंस के एवं अमेरिका में बसे अफ्रीकी मूल के लोगों के मामले में अमेरिका की सरकारों ने कई बार दिखाई है।

क्रूरता भूमंडल पर महापाप- उमा भारती


भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब उनको हवाई जहाज से ही भेज रहे थे। हथकड़ी, बेड़ी में उनको जकड़ कर रखना। अमेरिकी शासन की क्रूरता एवं अमानवीयता को दर्शाता है। अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है। उसकी सजा के प्रत्येक देश में अपने कानून के अनुसार प्रावधान हैं। किंतु ऐसी क्रूरता इस भूमंडल पर महापाप है।

अमेरिका ने 5 फरवरी को वापस भेजे थे 104 भारतीय


अमेरिका की ओर से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था 5 फरवरी को अमृतसर भेजा गया था। जिसमें करीब 104 लोगों को हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़कर भेजा गया था। इसको लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ था। विपक्षी दलों के द्वारा मोदी सरकार पर निशाना भी साधा गया था।