6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

bhopal sports news- फेंसिंग में पूजा, भाव्या और जाहन्वी ने अपने-अपने वर्ग में जीते खिताब

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फेंसिंग एवं महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
bhopal

bhopal

भोपाल@पत्रिका. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फेंसिंग एवं महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तात्याटोपे स्टेडियम के फेंसिंग हॉल में ईपी, सेबर और फॉइल की व्यक्तिगत स्पर्धाएं खेली गईं। जिसमें 50 महिला फेंसर ने हिस्सा लिया। इसमें पूजा दांगी ईपी में विजेता रहीं। जाहन्वी सिंह ने सेबर में बाजी मारी। जबकि भाव्या कुमारी ने फॉइल स्पर्धा विजेता रहीं। वहीं मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेले गए महिला हॉकी प्रतियोगिता में रायसेन, भोपाल, विदिशा, होशंगाबाद और आरएनटीयू की टीमों ने हिस्सा लिया।

देखें विडियो- https://dai.ly/x8j1edu

फाइनल में आरएनटीयू की टीम ने भोपाल फीडर सेन्टर को 2-0 से हराया। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब भोपाल की उमरा खान बनीं। सर्वश्रेष्ठ मिड फील्डर आरएनटीयू की आकाक्षां रहीं। सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड सोनिया कुमरे बनीं। प्लेयर आफ द टूर्नामेंट प्रांशु परिहार को दिया गया। पुरस्कार वितरण उपसंचालक (वित्त) स्वर्णा चतुर्वेदी अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी और सहायक संचालक वाणी साहू, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल खिलाड़ी और पीआरओ बिन्दु सुनील ने किया। बतादें कि महिला दिवस पर प्रदेश में 25 मार्च तक महिला खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश भर की 10000 से ज्यादा महिला खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रही हैं।

देखें विडियो-https://dai.ly/x8j1edu

नाइट एडवेंचर में 20 किमी की ड्राइव
शहर की टीम जीनियस की ओर से एडवेंचर ड्राइव का आयोजन किया। इसमें 15 से ज्यादा फोर व्हीलर्स शामिल रहीं। शाम 6 बजे करीब 20 परिवार अपनी गाड़ियों में सवार होकर शहर में खेतों की हरियाली के बीच कच्चे-पक्के रास्तों से होते हुए 20 किलोमीटर दूर किया। इन गाडि़यों ने हर्डल पार करते ड्राइविंग स्किल का प्रदर्शन किया। हाईवे में ढाबे में ऑर्केस्ट्रा का मजा लिया। साथ ही स्वादिष्ट भोजन के चटकारे लिए । यह ड्राइव रात 12 बजे समाप्त हुई।