5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की बढ़ती रफ्तार से निपटने तैयारियां हुई तेज

कोरोना मरीजों के लिये राजधानी में 4 दिन में बढ़ेंगे 110 बिस्तर

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Mar 29, 2021

hamidia_hospital.jpg

भोपाल . शहर में बढ़ रहे मरीजों के लिए जल्द ही हमीदिया अस्पताल में सुविधओं में इजाफा किया जाएगा। चार दिन में कोराोना मरीजों के लिए 140 बिस्तर बढ़ाए जाएंगे। हमीदिया नए भवन में 240 बिस्तर हो जाएंगे। जरूरत पढ़ी तो 1 सप्ताह में बिस्तरों की संख्या 400 तक की जा सकती है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग रविवार को हमीदिया पहुंचकर नए भवन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हर हाल में तीन दिन के भीतर पूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा है। मालूम हो हमीदिया में महिलाओं से मिलकर दिया मदद का भरोसा

निरीक्षण के दौरान मंत्री सर्जिकल वार्ड में भर्ती अपने हाथ गवाने वाली महिलाओं से हालचाल जाना और उन्हें हर संभवच मदद का भरोसा दिलाया। गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक टीबी अस्पताल में पांच बिस्तरों का आइसीयू तैयार किया गया है। कोरोना मरीजों के लिए सिर्फ 100 बिस्तर हैं। संदिग्ध मरीजों के लिए 20 बिस्तर का वार्ड है। मंत्री ने बताया कि मेडिसिन विभाग के चार नहीं मिली चाबी,
बिजली भी गुल हो गई। निरीक्षण के दौरान मंत्री को हमीदिया अस्पताल की कई खामियों का सामना करना पड़ा | ब्लॉक टू में पहुंचने पर बिजली गुल हो गई। मंत्री के लिफ्ट के बाहर निकलने के बाद बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से नाराज मंत्री ने कहा कि यह क्या व्यवस्थाएं हैं ठीक करिए इन्हें। वार्डो को खाली कराकर 100 बिस्तर का वार्ड बनाया जा रहा है। इसमें 25 बिस्तर का आइसीयू और 25 बिस्तर का साधारण वार्ड तैयार हो चुका है।

यह अव्यवस्थाएं भी मिलीं
छठी से सातवीं मंजिल में जाने के लिए रैंप में ताला लगा था।चाबी खोजने में पांच मिनट लग गए। नए वार्ड में फॉल सीलिंग नहीं होने पर मंत्री ने नाराजगी दिखाई तो डीन ने कहा पहले तो प्लान फॉल सीलिंग का था, पता नहीं क्‍यों हटा दी। रैंप से ऊपर जाते समय काफी गंदगी पड़ी थी, इसे साफ करने को कहा। फायर उपकरण बंद होने का कारण भी पूछा।