
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को बोर्ड परीक्षाओं से पहले बच्चों से परीक्षा पे चर्चा कर परीक्षा को एक उत्सव की तरह मनाने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर मध्यप्रदेश के कई बच्चों ने पीएम से कुछ सवाल पूछे, जिनका पीएम मोदी ने बड़े सरल शब्दों में जवाब देते हुए बच्चों को परीक्षा के दौरान बगैर तनाव के उत्साह से परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा।
भोपाल के स्टूडेंट ने किया पीएम से सवाल
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक स्टूडेंट ने पूछा कि हम इंस्टाग्राम और अन्य इंटरनेट मीडिया की दुनिया में अपना ध्यान भटकाए बिना अपनी पढ़ाई कैसे करें, इस पर जवाब देते हुए पीएम मोदी बोले कि निर्णय हमें करना है कि आप स्मार्ट हंै या गैजेट्स स्मार्ट है, उन्होंने कहा कि कभी कभी लगता है कि आप अपने से ज्यादा गैजेट्स को स्मार्ट मान लेते हैं गलती वहीं से शुरू हो जाती है, उन्होंने कहा कि परमात्मा ने आपको बहुत शक्ति दी है और आपसे स्मार्ट गैजेट्स नहीं हो सकता है। आप जितने स्मार्ट होंगे गैजेट्स का उतने प्रभावी तरीके से उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है, मुझे पता चला है कि भारत में करीब ६ घंटे लोग स्क्रीन पर समय गुजारते हैं, हमें गैजेट्स गुलाम बना रहा है, हम इसके गुलाम न बनें और आवश्यकता अनुसार इसका उपयोग करें।
रीवा की छात्रा को मिला पीएम मोदी से चर्चा का अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तालकटोरा स्टेडियम से ऑनलाइन सीधे बच्चों से परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं, स्टेडियम में बच्चों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका निरीक्षण भी पीएम मोदी ने किया, प्रदेश के लगभग सभी जिलों के अधिकतर स्कूलों में पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसी दौरान मध्यप्रदेश के रीवा जिले की केंद्रीय विद्यालय की छात्रा रेणुका मिश्रा भी पीएम मोदी से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुई। दरअसल कक्षा नौवीं की छात्रा रेणुका ने एकलव्य दिव्यांग का साथी नाम का एक अनोखा उपकरण तैयार किया है। जिससे बिना हाथ वाले दिव्यांग भी पैर से लैपटॉप चला सकेंगे।
रतलाम में हुआ आयोजन
मध्यप्रदेश के रतलाम में उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई , क्षेत्रीय पार्षद अनीता कटारा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े आदि उपस्थित हुए।
हरदा में हुआ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
सेंट मेरी स्कूल हरदा में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट के साथ कलेक्टर ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल आदि शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट विद्यालय में कृषि मंत्री कमल पटेल उपस्थित हुए और बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के संवाद को सुना।
Published on:
27 Jan 2023 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
