30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी भी हो सकती हैं प्रिया प्रकाश जैसी आईब्रोज, आज ही आजमाएं ये Tips

इन तरीकों से होंगी प्रिया प्रकाश जैसी आईब्रोज....

3 min read
Google source verification
priya prakash

priya prakash

भोपाल। बीते दिनों प्रिया प्रकाश के दो वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुए। इस ट्रेडिंग वीडियोज के बाद अब इंस्टाग्राम और एफबी पर सिटी की गर्ल्स रूपल सक्सेना, अल्का राय और फाल्गुनी जोशी ने अपने वीडियो बनाकर प्रिया की स्टाइल में शेयर किया है। सिटी की गर्ल्स व उनके फ्रैंड्स वीडियो बनाकर शेयर करने के लिए चैलेंज कर रहे हैं। एप के जरिए प्रिया की स्टाइल में १५ से २० सेकेंड के वीडियोज बनाकर सोशल साइट्स पर अपलोड किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं है इस कलाकार को लेकर कई तरह के जोक्स भी सोशल साइट्स ट्रेडिंग में हैं। एक मलयाली फिल्म के गाने के छोटे से हिस्से में नजर आईं प्रिया सोशल साइट्स पर खासी पॉपुलर हो रही हैं। अब तक प्रिया के तीस लाख से ज्यादा फॉलोअर बन चुके हैं। अब शहर के यंगस्टर इनको फॉलो भी कर रहे हैं। यूथ सोशल साइट्स पर प्रिया स्टाइल से इस कदर फिदा हैं कि अब उनकी पिस्टल स्टाइल को स्टेटस से लेकर अपनी डीपी बना रहे हैं।

कटप्पा ने प्रिया की वजह से बाहुबली को मारा

अब जोक्स में कटप्पा के बाहुबली को मारने का कारण भी प्रिया बताया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि प्रिया की नजरों के तीरों से कटप्पा घायल हो गए। कटप्पा की ये हरकत देख बाहुबली ने कहा कि यह आपको शोभा नहीं देता। कटप्पा इस बात को दिल पर ले लेता है और बाहुबली को मार देता है।

6 आसान तरीकों से पाएं प्रिया प्रकाश जैसी आईब्रोज

- आईब्रोज को घना करने का एक और सरल और घरेलू तरीका भी है। रोजाना रात सोने से पहले आईब्रोज पर जैतून का तेल लगाकर सो जाएं। कुछ ही दिनों में आईब्रोज की अच्छी ग्रोथ हो जाएगी।

- आईब्रोज को घना और खूबसूरत बनाने के लिए मार्किट में कई सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इसके लिए मस्कारा, आई शैडो और आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मस्कारा ब्रश को आईब्रो पर बालों की ग्रोथ की दिशा में लगाएं। यदि मस्कारा ना हो तब आई शैडो का इस्तेमाल किया जा सकता है।

- काली और घनी आईब्रोज पाने के लिए आप कलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए खास तरह का कलर किट खरीदें, जो आईब्रो कलर ही हो।

- एक बात का ध्यान रहे, आईब्रोज कलर करने के लिए बालों के रंग की अपेक्षा हमेशा हल्के रंग का चुनाव करें। इससे आपकी आईब्रो का रंग प्राकृतिक दिखेगा।

- इसके अलावा जिस भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप आईब्रोज पर कर रही हों वो कम केमिकल वाला हो। सस्ते कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की ओर ना जाएं।

- प्याज में पाया जाने वाला सल्फर आईब्रो की ग्रोथ में बहुत ही फायदेमंद होता है। प्याज को अच्छी तरह से पीसकर उसका रस आईब्रो पर लगाएं। प्याज का रस लगाने से उस जगह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और आईब्रो में नए बालों की ग्रोथ होती है। ऐसे में रेगुलर इस रस को लगाने से आप जल्द ही मोटी आईब्रो पाने में सफल हो जायेगें।

- सोने से पहले कॉटन को दूध में डूबोकर आईब्रो के आस-पास लगाएं। इससे आपकी आईब्रो घनी और मजबूत होगी। दूध में मौजूद प्रोटीन और विटामिन से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और वह फिर से ग्रो करने लगते हैं। दूध के अलावा रात को सोते वक्त अपनी आईब्रो पर नारियल तेल लगाएं और पूरी रात ऐसे ही रहने दें। इससे स्किन ग्लोइंग और मुलायम बनेगी। दरअसल नारियल तेल में एंटी एजिंग की गुण पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से डार्क सर्किलऔर झुर्रियां नहीं पड़ती है।

Story Loader