scriptकांग्रेस में बगावत! सिंधिया के बाद मंत्री ने बदला स्टेट्स, दिग्गी समर्थक MLA बोले- जहां कद्र नहीं वहां रहना फिजूल | Pro-scindia minister changed status | Patrika News

कांग्रेस में बगावत! सिंधिया के बाद मंत्री ने बदला स्टेट्स, दिग्गी समर्थक MLA बोले- जहां कद्र नहीं वहां रहना फिजूल

locationभोपालPublished: Nov 25, 2019 03:33:45 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

दिग्विजय समर्थक कई विधायक नाराज बताए जा रहे हैं।

कांग्रेस में बगावत! सिंधिया के बाद मंत्री ने बदला स्टेट्स, दिग्गी समर्थक MLA बोले- जहां कद्र नहीं वहां रहना फिजूल

कांग्रेस में बगावत! सिंधिया के बाद मंत्री ने बदला स्टेट्स, दिग्गी समर्थक MLA बोले- जहां कद्र नहीं वहां रहना फिजूल

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपना परिचय बदला तो उनके कई समर्थकों ने भी ट्विटर पर अपना परिचय बदल दिया है। वहीं, कमल नाथ सरकार की मंत्री ने भी अपना स्टेटस बदल दिया है। वहीं, दिग्विजय सिंह विधायक ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर सियासी गतविधियां भी बढ़ा दी हैं।
इमरती देवी केवल विधायक
मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने भी ट्विटर से अपना बॉयो बदल दिया है। मंत्री इमरती देवी ने अब मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री की जगह खुद को केवल कांग्रेस विधायक लिखा है। हालांकि उन्होंने अपने आप को कांग्रेस कार्यकर्ता भी बताया है। बता दें कि इमरती देवी को ज्योतिरदित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है। इमरती देवी ने मंत्री बनने के बाद कहा था कि अगर महाराज हमें झाड़ू लगाने के लिए भी कहेंगे तो हम सड़क पर झाड़ू लगाने के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस में बगावत! सिंधिया के बाद मंत्री ने बदला स्टेट्स, दिग्गी समर्थक MLA बोले- जहां कद्र नहीं वहां रहना फिजूल
दिग्विजय समर्थक विधायक भी नाराज
वहीं, दिग्विजय शासनकाल में मंत्री रहे केपी सिंह कक्काजू ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। केपी सिंह को इस बार कैबिनेट मंत्री में जगह नहीं मिली है। केपी सिंह शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से लगातार छठवीं बार विधायक बने हैं। मंत्री नहीं बनाए जाने से कक्काजू नाराज हैं और कई बार उन्होंने अपनी नाराजगी प्रकट की है। केपी सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है- जहां हमारी कदर न हो वहां रहना फिजूल है, चाहे वो किसी का घर हो, चाहे वो किसी का दिल। कक्काजू के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।
सिंधिया समर्थक कई कार्यकर्ताओं ने बदला स्टेटस
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्टेटस बदलने के बाद सिंधिया समर्थक कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना स्टेटस बदल लिया है। कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने स्टेटस में लिखा है- सिर्फ श्रीमंत सिंधिया समर्थक।
कांग्रेस से नाराज हैं सिंधिया?
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से नाराज होने की कई खबरें आईं थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठ रही है। लेकिन अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास कोई भी बड़ी जिम्मेदारी नहीं है। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्टेटस बदलने पर सफाई देते हुए कहा है कि, मैंने एक महीने पहले ही अपना स्टेटस बदल दिया था ये केवल एक अफवाह है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो