
भोपाल। एमएलबी कॉलेज में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर डॉ. माया अवस्थी ने फेसबुक(Facebook) पर एक पोस्ट कर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Professional Examination Board officers) के कुछ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पीईबी के कुछ अधिकारी उनसे अपराधी की तरह पेश आए। उन्हें तीन दिनों तक प्रताडि़त किया। प्रोफेसर ने मुख्यमंत्री, महिला आयोग, मानव अधिकार आयोग समेत तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को शिकायत की है।
यह मामला पीईबी (Professional Examination Board)की परीक्षा में एक नकलची अभ्यर्थी को पकडऩे से जुड़ा है। २२ जुलाई को आयोजित परीक्षा में डॉ. अवस्थी एक अभ्यर्थी को बटन से भी छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़ा गया था।
डिवाइस गायब होने के डर से 15 सितंबर को फोन लगाकर पीईबी के डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर केके सोनी Board officers ने प्रोफेसर को खरी-खरी सुना दी। उन्हें अपमानजनक शब्दों में धमकी दी जबकि, वह डिवाइस बाद में लिफाफे में ही मिला।
प्रोफेसरों के साथ एेसा बर्ताव होता आया है, लेकिन कोई जवाब नहीं देता तो इन अधिकारियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। बिना किसी बात जिम्मेदार ठहराने लगते हैं। अब प्रोफेसर ही तय करें कि इस स्थिति में उन्हें भविष्य में ड्यूटी करनी है या नहीं।
- डॉ. माया अवस्थी, प्रोफेसर एमएलबी
इस संबंध में मुझे कोई भी शिकायत नहीं मिली है। शासन स्तर से कोई दिशा निर्देश मिलते हैं तो जांच कराई जाएगी।
- डॉ. एकेएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक पीईबी
इधर, सरपंच पति ने छात्रा को बंधक बनाकर छेड़छाड़ की :-
भोपाल में एक सरपंच के पति ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने दफ्तर में नर्सिंग छात्रा को बंधक बनाया और छेड़छाड़ (eve teasing) की। छात्रा ने उसके चंगुल से छूटकर खिड़की से शोर मचा दिया। पास ही नीलबड़ चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी और राहगीरों ने शोर सुनकर छात्रा को बचाया। पुलिस के मुताबिक मूलत: रीवा निवासी 21 वर्षीय युवती निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।
उसने नौकरी की तलाश में अपने पुराने मकान मालिक प्रॉपर्टी डीलर योगेश कुशवाहा से संपर्क किया। योगेश की पत्नी बेरखेड़ी की सरपंच हैं। योगेश ने उसे नौकरी देने के बहाने अपने दफ्तर पर बुलाया। वह जब शुक्रवार शाम वहां पहुंची, तो आरोपी ने दफ्तर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद अश्लील हरकत की। शोर और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा को लेकर थाने आ गई। सूत्रों की मानें तो छात्रा योगेश के दफ्तर में कुछ माह पहले तक नौकरी करती थी। उसने शुक्रवार को योगेश से 65 हजार रुपए की मांग की।
Published on:
23 Sept 2017 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
