22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramjan: 200 से ढाई सौ स्टूडेंट हर रोज एक साथ करते हैं सेहरी और इफ्तार

- दर दराज से राजधानी में पढ़ाई के लिए आए युवाओं के लिए सकलैनी समाज ने किए इंतजाम - स्टूडेंट की परेशानी देखकर पिछले पांच सालों से की जा रही व्यवस्था - रमजान के तीस दिनों तक चलता है सिलसिला

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Mar 10, 2025

सुबह चार बजे सेहरी का समय। इसमें करीब दो सौ स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं।

सुबह चार बजे सेहरी का समय। इसमें करीब दो सौ स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं।

भोपाल। Ramjan में 200 से ढाई सौ स्टूडेंट हर रोज एक साथ सेहरी और इफ्तार कर रहे हैं। इनमें PHD से लेकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले भी शामिल हैं। ये वे students हैं जो दूर दराज से ​शिक्षा लेने के लिए राजधानी आए हैं। सकलैनी समाज की ओर से रमजान के तीस दिनों के लिए ये इंतजाम किए गए हैं।

रमजान माह के 9 रोजे पूरे हो चुके हैं। पहला अशरा पूरा होने को हैं। रोजेदारों को सहूलियत हो इसके लिए शहर में कई संगठन काम कर रहे हैं। सकलैनी समाज के नूरउद्दीन सकलैनी ने बताया कि पिछले कई सालों से बच्चों के लिए यह व्यवस्था करते हैं। दूसरे शहरों से आने वाले सुबह सेहरी के लिए परेशान होते हैं। उस समय न तो कोई भोजनालय खुले होते हैं और न ही रेस्टोरेंट। इस परेशानी का पता लगते ही समाज की ओर से व्यवस्था की गई। इसमें पता लगा इस तरह के एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में युवा हैं। इनके लिए रमजान माह के सभी दिनों में विशेष तौर से इंतजाम होते हैं।

उच्च ​शिक्षा लेने वालों की संख्या ज्यादा, मेडिकल और इंजीनियरिंग के कई छात्र

यहां पहुंचने वाले में छात्रों में कई प्रदेश के अलग-अलग जिलों से तो कुछ दूसरे प्रदेशों से यहां पढ़ाई के लिए आए हैं। इनमें पीएचडी से लेकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले शामिल हैं। यहां के इंतजाम देख रहे मुबीनउद्दीन ने बताया कि इन तीस दिनों का इंतजाम समाज के लोग मिलकर करते हैं। कई बार दूर दराज के आए हुए स्टूडेंट भी इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग करते हैं।