25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat : MP को रेलवे देने जा रहा बड़ी सौगात, भोपाल से अयोध्या तक चलेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat : एमपी जल्द ही रेलवे नई सौगात देने जा रहा है। भोपाल से अयोध्या तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जा सकती है। इसी पर रेलवे जुलाई में फैसला ले सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
vande bharat sleeper

मध्यप्रदेश के लोगों के लिए जल्द एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एमपी की राजधानी भोपाल से अयोध्या के बीच जल्द ही वंदे भारत (Vande Bharat) स्लीपर ट्रेन शुरू होने जा रही है। हालांकि, अभी तक वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच पटरी पर नहीं उतरे हैं। भोपाल से अयोध्या के अलावा भोपाल से मुबंई तक वंदे भारत (Vande Bharat) स्लीपर ट्रेन चलाने के रेलवे तैयारी कर रहा है। इधर रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

भोपाल से अयोध्या जाना होगा आसान


भोपाल से अयोध्या जाना आसान हो जाएगा। मध्यप्रदेश को जल्द ही वंदे भारत स्लीपर कोच की सौगात मिलने जा रही है। ऐसी जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को भोपाल से अयोध्या और मुबंई तक के लिए चलाया जाएगा। इसकी घोषणा लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद हो सकती है। वंदे भारत के स्लीपर कोच में 15 कोच लगाए जाएंगे। हालांकि, अभी सिर्फ वंदे भारत में चेयर कार कोच हैं। डीसीएम सौरभ कटारिया के मुताबिक, रेलवे को यह तय करना है कि भोपाल मंडल से कहां तक के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलेगी। उम्मीद यही जताई जा रही है कि जुलाई तक एक स्लीपर वंदे भारत मिल जाएगी।

रानी कमलापति में बढ़ाई जाएगी प्लेटफॉर्म की लंबाई


वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरु हो सकती है। इसी को देखते हुए प्लेटफॉर्म नं 4 और 5 की लंबाई बढ़ाने की तैयारी चल रही है। ये प्लेटफॉर्म अभी 530 मीटर के हैं। इसे बढ़ाकर 650 मीटर किया जाएगा। ताकि बड़े कोच वाली ट्रेनें आसानी से खड़ी हो सकें।