scriptHOLI SPECIAL TRAIN : यात्रियों को रेलवे का तोहफा, भोपाल-रीवा के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबिल | Railways will run Holi special train between Bhopal-Rewa, see time table | Patrika News
भोपाल

HOLI SPECIAL TRAIN : यात्रियों को रेलवे का तोहफा, भोपाल-रीवा के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबिल

होली के वक्त ट्रेनों में होने वाली भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को दिया होली स्पेशल ट्रेन का तोहफा

भोपालMar 08, 2024 / 09:40 pm

Shailendra Sharma

holi_special_train.jpg

होली के त्यौहार के मद्देनजर रेलवे ने भोपाल-रीवा के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। भोपाल मंडल के जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा- रानी कमलापति-रीवा के मध्य होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के चलने होली के त्यौहार के दौरान भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, मुड़वारा, कटनी, मैहर, सतना और रीवा के यात्रियों को लाभ होगा।

 


जानकारी के मुताबिक होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02186 रीवा- रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.03.2024 को रीवा से 12.30 बजे प्रस्थान कर 18.45 बजे बीना, 19.50 बजे विदिशा एवं 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.03.2024 को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर 23.08 बजे विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

Weather Tomorrow : 3-4 दिन बाद आ रहा नया चक्रवात, फिर बिगड़ेगा मौसम




रीवा-भोपाल होली स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो दोनों तरफ से ये ट्रेन रास्ते में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा,दमोह,सागर,बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
देखें वीडियो- शादी में गिरे ओले तो खाने की प्लेट्स छोड़कर भागे लोग

 

https://youtu.be/rJHbx-AfglQ

Home / Bhopal / HOLI SPECIAL TRAIN : यात्रियों को रेलवे का तोहफा, भोपाल-रीवा के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो