scriptत्योहारों में घर जाने के लिए नहीं होगी परेशानी, रेलवे दिवाली-छठ पूजा पर चलाएगा ये ‘सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन’ देखें लिस्ट | Railways will run this 'Superfast Special Train' on Diwali | Patrika News
भोपाल

त्योहारों में घर जाने के लिए नहीं होगी परेशानी, रेलवे दिवाली-छठ पूजा पर चलाएगा ये ‘सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन’ देखें लिस्ट

केवल कंफर्म टिकट पर यात्रा का अधिकार यात्रियों को दिया जाएगा…..

भोपालOct 14, 2021 / 02:01 pm

Ashtha Awasthi

train.png

Superfast Special Train

भोपाल। भोपाल रेल मंडल के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय है। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश के अनुसार हबीबगंज से दानापुर के बीच दोनों तरफ से तीन-तीन ट्रिप में स्पेशल ट्रेन चलेंगी। यह गाड़ियां 2 से 11 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी। स्पेशल गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड एससी के 2, स्लीपर क्लास के 14, जनरल के 4 और एसएलआर / डी के 2 सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे। स्पेशल कोटे से ही टिकट प्राप्त किए जा सकेंगे। केवल कंफर्म टिकट पर यात्रा का अधिकार यात्रियों को दिया जाएगा।

ऐसा रहेगा शेड्यूल

– गाड़ी संख्या 01647 हबीबगंज-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 2 नवंबर, 5 व 10 नवंबर (तीन ट्रिप) दोपहर 3.30 बजे चलेगी।

– गाड़ी संख्या 01648 दानापुर हबीबगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 3 नवंबर, 6 व 11 नवंबर (तीन ट्रिप) दानापुर स्टेशन से रात 10.50 पर भोपाल के लिए चलेगी।

train_6935178_835x547-m.jpg

ऐसा रहेगा शेड्यूल

– गाड़ी संख्या 01647 हबीबगंज-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 2 नवंबर, 5 व 10 नवंबर (तीन ट्रिप) दोपहर 3.30 बजे चलेगी।

– गाड़ी संख्या 01648 दानापुर हबीबगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 3 नवंबर, 6 व 11 नवंबर (तीन ट्रिप) दानापुर स्टेशन से रात 10.50 पर भोपाल के लिए चलेगी।

ये ट्रेनें भी चलेंगी

वडोदरा-झांसी के बीच ट्रेन नंबर 09177/09178 वडोदरा-झांसी-वडोदरा ट्रेन रेलवे ने अतिरिक्त किराए के साथ चलाने का निर्णय लिया है। दशहरा, दीपावली, छठ आदि त्योहारके दौरान गाडियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशन पर ठहराव के साथ ट्रेन का को चलाया जाएगा।

बड़ोदरा से 23 अक्टूबर को

ट्रेन नंबर 09177 वडोदरा झांसी आगामी 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक वडोदरा से प्रति शनिवार को सुबह 9.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद ११.22/11.25, रतलाम दोपहर 12.55/1.05, नागदा 1.55/1.57 होते हुए रविवार को तड़के 4.30 बजे झांसी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09178 झांसी वडोदरा 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक झांसी से प्रति रविवार को सुबह 7.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा में रात 9.40/9.42, रतलाम 10.35/10.45 एवं दाहोद रात 12.13/12.15 होते हुए सोमवार मध्यरात्रि को 2.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84uki8

Home / Bhopal / त्योहारों में घर जाने के लिए नहीं होगी परेशानी, रेलवे दिवाली-छठ पूजा पर चलाएगा ये ‘सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन’ देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो