
rajkumar rao in bhopal
भोपाल। बॉलीवुड के नामी एक्टर राजकुमार राव, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और डायरेक्टर अनुराग बासु भले ही इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम हो लेकिन जब इन तीनों ने भोपाल में राह चलते एक शादी का धूम-धड़ाका देखा तो अपने अंदर के आम इंसान को थिरकने से नहीं रोक पाए। यह तीनों सेलिब्रिटी जब राजधानी के पीर गेट इलाके से गुजर रहे थे तब यहां से एक बारात जिसमें ढोल बजता देख तीनों ही अपने आपको नहीं रोक सके और सीधे नाचना शुरु कर दिया।
तीनों ने करीब बीस मिनट तक जमकर डांस किया और फिर वहां से तुरंत चले गए। यहां कई लोगों ने इन सेलिब्रिटीज के साथ सेल्फी ली। बता दें कि राजकुमार राव और फ़ातिमा सना शेख इन दिनों बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर अनुराग बासु के निर्देशन में बन रही एक अनटाइटल्ड मूवी की शूटिंग कर रहे हैं।
वीआईपी रोड पर ओपन जिप्सी में भी की जमकर मस्ती
इससे पहले भी शाम के वक्त अनुराग बासु, राजकुमार राव, फ़ातिमा सना शेख ने ओपन जिप्सी में बैठकर वीआईपी रोड पर खूब मस्ती की। इस दौरान राजकुमार राव ने राह चलते लोगों से हालचाल पूछा, हालांकि जब तक लोग समझ पाते कि जिप्सी में बॉलीवुड एक्टर्स हैं तब तक वे काफी दूर निकल चुके होते थे।
फिल्म में अभिषेक ब'चन, सान्या मल्होत्रा और आदित्य रॉय कुमार भी नजर आएंगे
भोपाल में यह फिल्म दो शेड्यूल में शूट होगी, पहला शेड्यूल करीब 12 दिन का होगा। वहीं दूसरा शेड्यूल मार्च में 20 दिन का होगा। भोपाल में फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर जील एंटरटेनमेंट एंड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जैद अली हैं। फिल्म की शूटिंग पीपुल्स महल और चौक मार्केट, इकबाल मैदान, हमीद मंजिल, वीआईपी रोड, शाहजानाबाद और राजा भोज सेतु समेत कई लोकेशंस पर हो रही है। फिल्म में राजकुमार राव, फ़ातिमा सना शेख, अभिषेक ब'चन, सान्या मल्होत्रा, आदित्य रॉय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार नजर आएंगे।
Published on:
18 Jan 2019 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
