कोलार हिंदू उत्सव समिति और 'पत्रिकाÓ समूह द्वारा कोलार में आठवीं बार भव्य रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश के सबसे बड़े रावण का दहन किया जाएगा। समिति के सचिव रवीन्द्र यति ने पत्रकारवार्ता में बताया कि रावण के पुतले की ऊंचाई 105 फीट रहेगी। वहीं कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले क्रमश: 65 और 60 फीट के होंगे। ॉउन्होंने बताया कि इस बार भी समिति स्कूलों में शौचालय, पार्कों का रखरखाव सहित अन्य सामाजिक कार्य करेगी।