17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 KOLAR: रंगोली से दिया बेटी बचाने का संदेश 

रंगोली प्रतियोगिताः कोलार हिंदू उत्सव समिति और पत्रिका का संयुक्त आयोजन।

2 min read
Google source verification

image

Manish Gite

Oct 19, 2015

Rangoli competition

Rangoli competition

(कोलार में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए)
भोपाल। कोलार हिंदू उत्सव समिति और पत्रिका द्वारा रविवार को भव्य रंगोली का आयोजन किया गया। कोलार रोड स्थित दशहरा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी ने एक से बढ़ कर एक रंगोली तैयार की।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामेश्वर शर्मा की पत्नी संगीता शर्मा, क्रांती चतुर्वेदी और पत्रिका के यूनिट हेड सुनोज सदानंद मौजूद थे।


कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों सहित संस्था के अध्यक्ष अभिषेक दुबे द्वारा सांत्वना पुरस्काद्भ और प्रमाण-पत्र बांटे गए। वहीं पहले तीन विजेताओं को रावण दहन कार्यक्रम के दौरान मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा।




इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार वॉशिंग मशीन और तृतीय पुरस्कार माइक्रोवेव ओवन दिया जाएगा।


दीपक से बेटी बचाओ तक

ये भी पढ़ें

image


संबंधित खबरें




प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मोर, दीपक के साथ बेटी बचाओ जैसा संदेश भी दिया। इस मौके पर डॉ. सुधा दीक्षित और साधना शर्मा जज की भूमिका में मौजूद रहीं।


कोलार में जलेगा प्रदेश का सबसे बड़ा रावण
कोलार हिंदू उत्सव समिति और 'पत्रिकाÓ समूह द्वारा कोलार में आठवीं बार भव्य रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश के सबसे बड़े रावण का दहन किया जाएगा। समिति के सचिव रवीन्द्र यति ने पत्रकारवार्ता में बताया कि रावण के पुतले की ऊंचाई 105 फीट रहेगी। वहीं कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले क्रमश: 65 और 60 फीट के होंगे। ॉउन्होंने बताया कि इस बार भी समिति स्कूलों में शौचालय, पार्कों का रखरखाव सहित अन्य सामाजिक कार्य करेगी।








ये भी पढ़ें

image