23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणजी ट्रॉफी: मप्र का पहला मुकाबला गुजरात से 17 को

मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने पहले तीन रणजी मैचों के लिए मप्र की टीम घोषित की है

2 min read
Google source verification
रणजी ट्रॉफी: मप्र का पहला मुकाबला गुजरात से 17 को

रणजी ट्रॉफी: मप्र का पहला मुकाबला गुजरात से 17 को

भोपाल. मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने पहले तीन रणजी मैचों के लिए मप्र की टीम घोषित की है। यह टीम आदित्य श्रीवास्तव की अगुआई में खेल रही है। रजत पाटीदार उप्तान हैं। टीम का पहला मैच 17 से 20 फरवरी को गुजरात से होगा। दूसरा मुकाबला 24 से 27 फरवरी को मेघालय और तीसरा मैच केरल के विरुद्ध 3 से 6 मार्च को खेला जाएगा। तीनों मैच राजकोट में खेले जाएंगे।
मप्र टीम- आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अजय रोहेरा, हिमांशु मंत्री, रमीज खान, शुभम शर्मा, यश दुबे, राकेश ठाकुर, कुमार कार्तिकेय, मिहिर हिरवानी, सारांश जैन, गौरव यादव, मोहम्मद अरशद खान, कुलदीप सेन, अनुभव अग्रवाल, ईश्वर पांडे, पार्थ साहनी, पुनीत दाते, अक्षत रघुवंशी और पृथ्वी राज सिंह तोमर।

बॉक्सिंग अकादमी के चार खिलाड़ी नेशनल कैंप में चयनित
नेशनल जूनियर और यूथ कैंप के लिए मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी के चार मुक्केबाजों को चयन किया गया है। जूनियर कैंप रोहतक और यूथ कैंप साई भोपाल में लेगा। इसमें रिषभ सिंह और अचल सिंह 80 किग्रा में चयनित हुए हैं। जबकि यूथ में आनंद सिंह 54 और अमन सिंह बिस्ट 92 के अधिक भारवर्ग में चुने गए हैं। कैंप का आयोजन 10 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इन कैंप से चयनित मुक्केबाज जूनियर एशियन चैंपियनशिप ओमान में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसका आयोजन 27 फरवरी से 15 मार्च तक किया जाएगा।

डीजीपी इलेवन ने जीता क्रिकेट खिताब
ओल्ड कैंपियन मैदान में आयोजित 21वीं मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में विभागीय वर्ग का खिताब डीजीपी इलेवन की टीम ने जीता। फाइनल में उसने डीआरपी लाइन को 85 रन से हराया। डीजीपी इलेवन ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए। मंजीत ठाकुर ने नाबाद 38, विनय वर्मा ने 35 व विजय ने 22 रन बनाए। आदर्श सिंह, फिरोज और विशाल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में डीआरपी लाइन की टीम 76 रन पर सिमट गई। कप्तान दीपक पाटिल 25 व सौरभ 29 और भीम सिंह 18 रन बना सके। केजी शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। अंकुश ने 3 व शुभम चौहान ने 1 विकेट लिए। कप्तान केजी शर्मा मैन ऑफ द मैच बने। पुरस्कार वितरण अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ध्रुवनारायण सिंह ने किया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ऋतिक मिश्रा, बल्लेबाज प्रज्ञा बलरे, प्लेयर ऑफद टूर्नामेंट केजी शर्मा रहे।