
सुप्रीम कोर्ट
भोपाल। शहर में एक बार फिर छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा को तार तार करने वाला मामला समाने आया है। दरअसल डीएड की छात्रा के साथ लॉज में ज्यादती कर उसको वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा को उसका वीडियो दिखाकर आठ माह तक शोषण करता रहा था। पीड़िता की परिवार ने सगाई तय की तो आरोपित ने उसको वीडियो दिखाकर उसकी शादी भी तुड़वा दी।
आरोपी के लगातार धमकाने के बाद परेशान होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत कर आरोपित के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज कराया। पुलिस अब आरोपित की तलाश में लगी है। घटना टीटीनगर थाना क्षेत्र में न्यू मार्केट स्थित एक लॉज की है।
जानकारी के अनुसार टीटी नगर पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय युवती लांजी बालाघाट की पास एक गांव की रहने वाली है। वह भोपाल में डीएड की पढाई कर रही थी। पीड़िता 2016 में बालाघाट में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। जहां उसकी सहेली ने उसकी पहचान अपने ममेरे भाई सुरेश बाघमारे से कराई थी। दोनों के बीच में परिचय हुआ और मोबाइल नंबरों को अदान-प्रदान होने के बाद बातचीत शुरू हो गई।
तभी एक दिन आरोपित सुरेश बाघमारे ने पीड़ित छात्रा से अपने प्रेम का इजहार किया, छात्रा ने इंकार किया, लेकिन आरोपित ने जान देने की बात करने लगा तो छात्रा उससे बात करने को राजी हो गई। इसी दौरान जुलाई 2017 में पीड़िता भोपाल में डीएड की परीक्षा दे रही थी, उसी दौरान सुरेश भोपाल आया और न्यू मार्केट स्थित एक लॉज आकर रूका। जहां पर उसने पीड़िता को मिलने बुलाया। लॉज में पीड़िता ने खाना खाया, जिसके बाद वह बेसुध हो गई।
इस दौरान आरोपित ने उसके साथ रेप किया। सुबह जब पीड़िता का नशा टूटा तो उसने आरोपित से इस घटना का विरोध किया। इस पर आरोपित ने उसको धमकाया और उसको एक वीडियो दिखाया, जो उसने ज्यादती करते समय बना लिया था। इस वीडियो से ब्लेकमेलिंग कर सुरेश ने नवंबर और बाद में आठ माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
तुड़वा दी शादी
19 मार्च को उसकी सगाई बालाघाट में तय हो गई थी। जिसकी भनक सुरेश को लग गई तो वह छात्रा के ससुराल पहुंच गया। जहां पर उसने छात्रा के होने वाले ससुराल वालों को उसके बारे में बताया और वह वीडियो भी दिखाया। जिसके बाद छात्रा की सगाई टूट गई।
इस पर पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत बालाघाट पुलिस में की। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना भोपाल की होने के कारण बालाघाट पुलिस ने शून्य पर एफआईआर दर्ज करने के बाद केस डायरी को टीटी नगर थाने भेज दिया।
Updated on:
20 Aug 2018 04:55 pm
Published on:
02 Apr 2018 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
