
medicines Rates
भोपाल। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 19 दवाओं की कीमत कम कर दी है। प्राधिकरण का दावा है कि लोगों को यह दवा 20 से 40 फीसदी तक कम दामों पर मिलेंगी। ऐसा होने के 2 सप्ताह बाद भी बाजार में कई दवाइयां पुराने दाम पर ही मिल रही हैं। दुकानदारों का जवाब है कि जब पुराना स्टॉक खत्म होने पर ही कम दाम वाली दवाएं दी जाएंगी। बता दें कि भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय द्वारा दवाओं के कीमत का निर्धारण करने के लिए गठित एनपीपीए ने 19 दवाओं के रेट कंट्रोल किए हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा बुखार, ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को होगा।
केस 1
शाहजहांनाबाद स्थित अनुराग मेडिकल स्टोर्स पर पेरासिटामोल का एक पत्ता ?35 में दिया जा रहा था। जबकि अब इस दवा के दाम कम हो गए हैं दुकानदार का कहना है कि यह पुराने बैच की दवाएं हैं। जब नया बैच आएगा तब दाम कम होंगे।
केस -2
अरेरा कॉलोनी स्थित मॉडल मेडिको में हार्ट के मरीजों को दी जाने वाली इकोस्प्रिन 75 पुराने दाम पर ही बेची जा रही थी। इसी तरह शुगर पेशेंट को दी जाने वाली दवाएं भी पुराने दाम पर मिल रही थी।
शुगर और ब्लडप्रेशर की दवा सस्ती
दवा व्यवसायी वीरेंद्र जैन ने बताया कि जो दवाएं सस्ती हुई हैं, उनमें बुखार, गले की एलर्जी, शुगर, ब्लडप्रेशर, खून पतला करने, गैस की शिकायत, नसों को मजबूती, विटामिन डी 3, बदन दर्द की दवा समेत बुखार में दिया जाने वाला इंजेक्शन है। एनपीपीए ने 19 दवाओं के रेट निर्धारित किए हैं। पुराना स्टॉक खत्म होने के बाद कंपनियों से नया माल नई रेट पर आने लगेगा। इसके चलते लोगों को सस्ते दामों पर उक्त दवाएं जल्द मिलने लगेंगी।
ये दवाएं हुईं सस्ती...
■ पैरासिटामोल+ फेनिलेफराइन+ कैफीन + डीफेनहाइडरामाइन टेबलेट
■ ग्लिकलाजाइड + एक्सटेंटेड रिलीज + मेटफोरमिन हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड रिलीज टेबलेट
■ क्लोथिलिडोन+ टेलिमसरटन+ अम्लोडिपिन टेबलेट
■ टेलमिसरटन + सिलनिडिपिन टेबलेट
■ गिलकलाजाइड + मेटमॉरफिन हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट
■ एटोरवासटेटिन+ क्लोपिडोगरेल कैप्सूल
■ टेलमिसरपन सिल्निडिपिन और मेटापरोलोल टेबलेट,
■ एटोरवालटेटिन + क्लोपिडोगरेल कैप्सूल, डिक्लोफेनेक टेबलेट
■ मेटमोरफिन+ गिलमेपाइराइड टेबलेट टेलमिसरटन+ अम्लोडिपिन+ हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड टेबलेट
■ पैरासिटामोल+ थियोकोलविकोसाइड टेबलेट, पैंटापरोजोल- डुअल रिलीज गॅस्ट्रो रेसिस्टेंट टेबलेट
■ कैल्शियम, विटामिन डी 3, मेकोबालामिन, एल मिथइलफोलेट कैल्शियम और पाइरिडोकशल-5- फॉस्फेट टेबलेट
■ डाइक्लोफेनेक डाइथाइलैमाइन + मिथाइल सैलिसिलेट + मैनथॉल टोपिकल स्प्रे
Published on:
09 Mar 2022 03:58 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
