
रहवासी बोले 3.5 लाख की चोरी, पुलिस ने दर्ज किए 90 हजार
भोपाल. कोलार मदर टेरेसा स्कूल के आगे आईबीडी हॉलमार्क रहवासी कवर्ड कैंपस में सोमवार की रात 5 फ्लैट के ताले टूट गए। इन फ्लैटों में रहने वाले परिवार जरूरी काम से बाहर गए हुए थे। मंगलवार सुबह दरवाजों के टूटे ताले देखकर पड़ोसियों ने संबंधित मकान मालिकों को चोरी की सूचना दी। बताया जा रहा है कि फ्लैट नंबर 204 में रहने वाले विकास ङ्क्षसह कुशवाहा के घर में बड़ी चोरी हुई है। कुशवाहा के घर उसकी पत्नी एवं परिजनों के 3.5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं। कुशवाहा के पास इन आभूषणों के बिल एवं रसीद भी मौजूद है, इसके बावजूद कोलार पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर महज 90 हजार रुपए की चोरी दर्ज की है।
इसी प्रकार फ्लैट नंबर 203 में रहने वाले राजेश जाटव, 101 में रहने वाले मुन्ना लाल के किराएदार एवं फ्लैट नंबर 102 में रहने वाली शिवानी ज्योति श्रीवास्तव के घरों के भी ताले टूटे हैं। यह सभी मकान मालिक कैंपस में नहीं रहते हैं। किसी ने फ्लैट किराए पर दिया है और किसी के फ्लैट पर ताला लगा हुआ है। चोरी की इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विदिशा गया था मेरा परिवार
चोरों का निशाना बने विकास ङ्क्षसह ने बताया कि उनकी विदिशा में कियोस्क सेंटर की दुकान है। पत्नी कोलार स्थित शेयर विन कंपनी में नौकरी करती हैं। उनके घर से जितना भी सोना चांदी (करीब 3.50 लाख का)चोरी हुआ है, उसकी रसीद दिखाने के बाद भी पुलिस ने महज 90 हजार की चोरी दर्ज की है। कुशवाहा ने आरोप लगाया कि इतने बड़े कैंपस में 1000 फ्लैट मौजूद हैं, लेकिन बिल्डर ने गेट पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। रात में मात्र दो सिक्योरिटी गार्ड के हवाले पूरे कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था रहती है।
फॉरेंसिक टीम मौके पर नहीं पहुंची
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी के घटनास्थल का जायजा लिया एवं परिवारों से कहा कि जब तक फॉरेंसिक टीम नहीं आ जाती तब तक बिखरा हुआ सामान समेटना नहीं। सोमवार रात को ताले टूटने के बाद मंगलवार रात तक पीडि़त परिवार पुलिस की फॉरेंसिक टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन रात 8 बजे तक कोई नहीं आया। पीडि़त विकास ङ्क्षसह कुशवाहा ने बताया कि चोरों ने जिस कमरे में उत्पात मचाया है,उसे वैसा ही रखा गया है , क्योंकि पुलिस वालों ने वहां जाने से मना किया हुआ है।
यदि पीडि़त पूरी रसीदें लाकर दिखा देगा तो उसके वैल्यूएशन मुताबिक चोरी के सामान की कीमत दर्ज कर लेंगे। कॉलोनी में एक ही सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसकी फुटेज नहीं मिली है।
चंद्रकांत पटेल, टीआई, कोलार
Published on:
13 Apr 2022 01:08 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
