
भोपाल. अगर आप भी हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की आदत छूट गई है तो ये आपको भारी पड़ सकता है। प्रदेश में एक बार फिर से ट्रेफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है हालांकि पुलिस ने इसीक तैयारी दीपावली से पहले ही हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर अभियन चलाने की तैयारी की थी पर उसे त्योहार के बाद लागू करने की योजना बनाई गई।
प्रदेश में एक बार फिर ट्रेफिक नियमों की अनदेखी के चलते हदसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई है। ट्रेफिक पुलिस शहर के भीतर और बाहर तेज गति से वाहन चलाने वाले और नाबालिगों बच्चों के गाड़ी चलाने देने वाले उनके परिजनों को भी तलब किया जाएगा।
अब अगर आप टू व्हीलर पर बिना हेलमेट और कार में बिना सीट बेल्ट लगाए पकड़े गए तो आपके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। वही बिना हेलमेट के मिलने पर जुर्माना लगेगा, वही सीट बेल्ट नहीं लगाने पर तीन गुना तक का जुर्माना लगाने की तैयारी है। पुलिस की यह कार्रवाई शहर के साथ साथ शहर के बाहरी इलाकों में भी की जाएगी।
ट्रेफिक पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक पुलिस कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है, अब शहर के साथ साथ शहर के बाहरी हिस्सों में भी बिना सीट बेल्ट, हेलमेट के बिना, और जरूरी कागजात जैसे लाइसेंस व बीमा के बिना वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही ट्रेफिक नियमों को तोड़ने वालों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 Nov 2021 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
